
Trendy Gold Plated Mangalsutra Designs: हरतालिका तीज पर मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। सुहाग की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा जाता है। महिलाएं 16 श्रृंगार कर इस व्रत को करती हैं। नए एथनिक ड्रेस के साथ ज्वेलरी पहनना भी जरूरी होता है, जिसमें सबसे खास होता है मंगलसूत्र। सुहाग की निशानी मंगलसूत्र तो हर महिला के पास होता है, लेकिन अगर आप इस बार कुछ अलग हटकर डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं और आपका बजट रियल गोल्ड लेने का नहीं है, तो गोल्ड-प्लेटेड मंगलसूत्र चुन सकती हैं। 2 हजार रुपए तक में आपको कई खूबसूरत पैटर्न मिल जाएंगे। तो चलिए, देखते हैं कुछ डिजाइंस जिन्हें आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप तीज पर कुछ अलग हटकर ट्रेडिशनल मंगलसूत्र डिजाइन पहनना चाहती हैं, तो क्वाइन मंगलसूत्र एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस मंगलसूत्र में ब्लैक बीड्स के साथ अलग-अलग शेप के लॉकेट जोड़े जाते हैं और इनके नीचे क्वाइन शेप के छोटे-छोटे पेंडेंट लगाए जाते हैं। इसमें कुंदन और गोल्ड बीड्स भी शामिल किए जाते हैं। मार्केट में इसके कई डिजाइंस अवेलेबल हैं और अब इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी आसानी से मिल जाते हैं।
ट्रेडिशनल लुक के साथ अगर आप मंगलसूत्र में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो स्क्वायर शेप मंगलसूत्र परफेक्ट रहेगा। इसमें कुंदन और पेंडेंट पर बारीक वर्क किया जाता है। कुछ डिजाइनों में ज्यादा ब्लैक बीड्स का इस्तेमाल होता है, तो कुछ में कम। एथनिक वियर पर इस तरह के मंगलसूत्र बेहद आकर्षक लगते हैं।
हरतालिका तीज पर पहनने के लिए टेंपल मंगलसूत्र एक बेहतरीन ऑप्शन है। साउथ की पहचान माने जाने वाले इस मंगलसूत्र को अब उत्तर भारत की महिलाएं भी पसंद करने लगी हैं। इसमें ब्लैक बीड्स के साथ लॉकेट पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु समेत अन्य देवी-देवताओं की छवि बनाई जाती है। अगर आप इसे रियल गोल्ड में खरीदती हैं, तो इसकी कीमत लाखों तक पहुंच सकती है। लेकिन गोल्ड प्लेटेड वर्जन आपको 2 हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएगा, जो बिल्कुल रियल जैसा दिखता है। साड़ी के साथ टेंपल मंगलसूत्र परफेक्ट मैच करता है।