
Latest Golden Bichiya Design for Hartalika Teej Fashion: हरतालिका तीज सुहागिनों का त्योहार है और ऐसे में बिना श्रृंगार के सामान के इस दिन का व्रत अधूरा सा लगेगा। इसलिए तो महिलाएं पूरा सोलह श्रृंगार कर व्रत रखती हैं, नई साड़ी पहनती हैं और फुलेरा बनाकर पूजा करती है। सुहाग के सामान की बात हो ही रही है, तो इसकी अहम चीज बिछिया के बारे में बहुत कम लोग ही बात करेंगे। इसलिए चलिए देखते हैं बिछिया की कुछ ट्रेंडी डिजाइन जो कि रेगुलर से अलग और हटके पीस है। बिछिया की ये डिजाइन ऑक्सीडाइज या सिल्वर में नहीं बल्कि गोल्डन कलर में है, जो की पांव की सुंदरता को बढ़ाएगी। आप गोल्डन बिछिया के इन डिजाइन को डेली वियर या फिर ऑफिस वियर के लिए भी ले सकती हैं, जो कि पहनने में काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लगेगा।
अगर आपको ट्रेडिशनल या हैवी डिजाइन के बिछिया नहीं पसंद है, तो आप इस तरह के सिंपल, सोबर और पतले बिछिया ले सकते हैं। बिछिया की ये डिजाइन एडजस्टेबल स्टाइल में मिल जाएगी, जो कि पहनने पर बहुत शानदार लगेगी।
इसे भी पढ़ें- 9KT Gold Ring Design: कम दाम में मिलेगा 24 K सा शाइन, तीज पर बीवी को गिफ्ट करें ट्रेंडी अंगूठी
पांव को देना है अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक तो आप इस तरह के खूबसूरत फ्लावर डिजाइन में पिंक स्टोन बिछिया भी ले सकते हैं। बिछिया की ये खूबसूरत डिजाइन गोरे पांव और उंगलियों की सुंदरता बढ़ा देगी।
इसे भी पढ़ें- कम बजट में बड़ा धमाका, पहनें साउथ इंडियन कुंदन इयररिंग डिजाइन
ट्रेडिशनल गोल्डन बिछिया में ये पीस बहुत खूबसूरत है, बिना नग-मोती और मीनाकारी के ये डिजाइन पांव में खूब जचेगी। गोल्डन बिछिया में क्यूट लुक के लिए घुंघरू का काम भी हुआ है, जो काफी शानदार है। अगर आपको ट्रेडिशनल डिजाइन पसंद है, तो आप इस तरह के डिजाइन को ले सकते हैं।
व्हाइट स्टोन में फ्लावर पैटर्न के साथ मिलने वाली ये बिछिया आपको रॉयल और लग्जरी फील देगी। इस तरह के डिजाइन थोड़े एक्सपेंसिव लेकिन क्लासी होते हैं। व्हाइट एडी स्टोन का काम और फ्लावर शेप के साथ गोल्डन कलर का परफेक्ट मैच बहुत ही शानदार लग रहा है।