दिवाली पर बीवी को दें गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट, देखें 1K में एक लाख वाली डिजाइन

Published : Oct 19, 2025, 06:48 PM IST
simple gold plated mangalsutra pendant

सार

1 K Mangalsutra Pendant:  सोना महंगा हुआ तो क्या हुआ, एक लाख का न सही एक हजार में हम लाए हैं, गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र की कुछ शानदार डिजाइन। दिवाली पर बीवी को दें गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट की ये डिजाइन देखने वाले पुछेंगे कितने तोले का।

Gold Plated Mangalsutra Pendant: दिवाली आ गई है और घर की लक्ष्मी को देना चाहते हैं कुछ खास तोहफा तो हम आपके लिए लाए हैं, सस्ते में महंगा सामान। सोने के दाम एक लाख तीस हजार के पार हो गया है और ऐसे में प्योर गोल्ड जूलरी लेना सभी के बस की बात नहीं, खासकर मिडिल क्लास फैमिली की। लेकिन दिवाली में मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ घर बीवी को गिफ्ट देना भी तो जरूरी है। ऐसे में हम आपके साथ शेयर करेंगे गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट की कुछ शानदार डिजाइन। मंगलसूत्र पेंडेंट की ये डिजाइन आपको एक हजार तक में मिल जाएगी, जो दिखेगी हूबहू प्योर गोल्ड सी।

चंद्रकोर पैटर्न मंगलसूत्र पेंडेंट

चंद्रकोर स्टाइल में मंगलसूत्र पेंडेंट की ये डिजाइन न सिर्फ दिखने में प्यारी और खूबसूरत है, बल्कि लाल और काले मोती के साथ गूंथने के बाद ये बिल्कुल गोल्ड की मंगलसूत्र लगेगी। मंगलसूत्र हाफ मून पैटर्न में है, जो लॉन्ग और शॉर्ट मोती दोनों के साथ आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें- सोने से कम में खरीदें 7 पोल्की हार, दिवाली में बढ़ाएं बहू-बेटी का मान

स्क्वायर शेप मंगलसूत्र पेंडेंट

बीवी को मॉर्डन और हटके डिजाइन में पेंडेंट चाहिए तो आप इस तरह चौकोर शेप में मंगलसूत्र के लिए पेंडेंट ले सकती हैं। ये डिजाइन न सिर्फ दिखने में सुंदर है, बल्कि पहनने में भी रियल गोल्ड वाला लुक देगा।

मीनाकारी मंगलसूत्र पेंडेंट

मीनाकारी का काम सालों से चलन में है, गोल्ड जूलरी में मीनाकारी का काम सोने पे सुहागा है। अगर आपको यूनिक से थोड़ा डिफरेंट और ट्रेडिशनल पैटर्न चाहिए तो आप इस तरह मीनाकारी स्टाइल में मंगलसूत्र का पेंडेंट ले सकती हैं।।

इसे भी पढ़ें- धनतेरस पर खरीदें गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र, 500 में मिलेगा 50 हजार वाला स्वैग

मोर डिजाइन मंगलसूत्र पेंडेंट

मोर डिजाइन में भी आपको गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट की कई ऑप्शन मिल जाएगी। गोल, चौकोर और सिर्फ मोर डिजाइन में ही मार्केट में कई पेंडेंट मिल जाएंगे। आपको ये डिजाइन पसंद आए तो आप ऐसा भी मंगलसूत्र पेंडेंट गोल्ड प्लेटेड स्टाइल में बनवा सकते हैं।

डिसक्लेमर- यहां दिखाए गए सभी तस्वीर प्योर गोल्ड के लिए दावा नहीं करते हैं, इस डिजाइन में आप 1 ग्राम या गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट बनवा सकते हैं। यहां हम सिर्फ मंगलसूत्र पेंडेंट के डिजाइन के बारे में बात कर रहे हैं, 24 या 22 कैरेट गोल्ड से इसका कोई संबंध नहीं है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

लाइफटाइम रॉयल्टी का एहसास, शान से पहनें 5 राजस्थानी हार
कांजीवरम साड़ी में लगेंगी देवी, चुनें थ्रेड बैंगल्स की लेटेस्ट डिजाइन