
आज की मॉडर्न और वर्किंग महिलाएं ट्रेडिशन और स्टाइल का ऐसा बैलेंस चाहती हैं, जो रोज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में भी उन्हें खास बनाए रखे। मंगलसूत्र सिर्फ शादी का प्रतीक नहीं, बल्कि एक ऐसा सिंपल और एलीगेंट एक्सेसरी बन चुका है जिसे ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर मौके पर पहना जा सके। खासतौर पर 3 ग्राम वाले शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन्स अब महिलाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं ये हल्के होते हैं, किफायती होते हैं और फैशनेबल भी। ये डिजाइन्स कुर्ता, शर्ट, ड्रेस या साड़ी, हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। आप 3 ग्राम में ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइंस बना सकते हैं जो पहनने में जितने अच्छे लगेंगे, उतने ही यह गोल्ड में निवेश के तौर पर भी सही रहेंगे।
1. सिंगल बीड एंड सिंपल पेंडेंट मंगलसूत्र
यह डिजाइन बिल्कुल मिनिमलिस्ट होता है। पतली ब्लैक बीड चेन में बीच में एक गोल्डन पेंडेंट जैसी डिजाइंस इसमें मिल जाएंगी। यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए है जो रोजाना वियर में कुछ बहुत हल्का लेकिन ट्रेडिशनल मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं।
2. डबल लेयर मंगलसूत्र विद डायमंड लुक
3 ग्राम में आप इस तरह का दो लेयर वाला मंगलसूत्र भी चुन सकती हैं। जिसमें एक पतली गोल्ड चेन और दूसरी ब्लैक बीड होती है। सेंटर में छोटा सा डायमंड-कट लुक पेंडेंट जुड़ा होता है। ये कैज़ुअल पार्टीज, डिनर डेट्स और त्योहार पर पहनने के लिए बेस्ट हैं।
3. हर्ट शेप्ड पेंडेंट शॉर्ट मंगलसूत्र
प्यार का प्रतीक, हार्ट शेप पेंडेंट आजकल नई-नवेली दुल्हनों में काफी पॉपुलर है। 3 ग्राम की रेंज में इस डिजाइन का एक सिंपल और इमोशनल वाइब आता है। बिना ओवर एक्सपोजर के इसे आप शादी के बाद डेली वियर में रख सकती हैं।
4. राउंड नेक फिट मंगलसूत्र विद बॉल पेंडेंट
यह डिजाइन बिल्कुल कॉलर के पास फिट होता है, जिससे यह नेकलाइन पर परफेक्ट लुक देता है। इसमें ब्लैक बीड्स के साथ गोल्डन बॉल या एलिप्टिकल पेंडेंट आता है। अगर आप फॉर्मल वियर में मंगलसूत्र को स्टाइल करना चाहती हैं तो यह बेस्ट चॉइस है।
5. फ्लावर पेटर्न वाला गोल्ड मंगलसूत्र
3 ग्राम में बना हुआ यह मंगलसूत्र छोटे फ्लावर डिजाइन के साथ आता है जो देखने में भी बहुत क्लासी लगता है और ब्लाउज या कुर्ती के अंदर भी आसानी से फिट हो जाता है।
6. लेटेस्ट चेन स्टाइल मंगलसूत्र विद स्क्वायर पेंडेंट
एकदम लेटेस्ट डिजाइन का मंगलसूत्र चाहिए तो ये ऑप्शन बेस्ट है। जिसमें ब्लैक बीड्स की जगह पूरी मेटल चेन होती है और स्क्वायर शेप गोल्ड पेंडेंट जुड़ा होता है। ये डिजाइन यूनिक दिखता है और यंग ब्राइड्स के लिए परफेक्ट है।