- Home
- Lifestyle
- jewellery
- 20 नहीं दो हजार में होगा काम,गोल्ड छोड़ खरीदें चांदी मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन
20 नहीं दो हजार में होगा काम,गोल्ड छोड़ खरीदें चांदी मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन
Latest silver mangalsutra 2025: 2025 के लेटेस्ट ट्रेंड में शामिल चांदी के मंगलसूत्र की नई और स्टाइलिश डिज़ाइनों के बारे में जानें। जानिए शॉर्ट, लॉन्ग, पर्ल और सिंपल सिल्वर मंगलसूत्र के खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली विकल्प, जो हर महिला के लिए खास हैं।

सोना महंगा तो चांदी का मंगलसूत्र बनवाएं
सोने का मंगलसूत्र हर महिला के पास होता है लेकिन क्या कभी आपने चांदी पर इसे पहना है। अगर जवाब ना है तो 2025 के लेटेस्ट ट्रेंड में शामिल सिल्वर मंगलसूत्र के लेटेस्ट और न्यू डिजाइन पर सुहाग की निशानी जरूर ट्राई करें। जो गले को स्टाइलिश लुक देने के साथ बहुत सेसी बनाएंगे।
शॉर्ट मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन
ऑफिस जाती है तो ज्यादा भड़कीला लुक नहीं जंचेगा। ऐसे में सोच-समझकर इनवेस्ट करते हुए काले मोतियों की शॉर्ट चेन पर छोटा मंगलसूत्र की डिजाइन चुनें। इसे जींस, सूट, साड़ी और किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500-2000 रु के बीत मिल जाएंगे।
लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन न्यू
गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है तो किस्मत को कोसने की बजाय काले मोतियों के लॉन्ग पैटर्न पर सिल्वर मंगलसूत्र खरीदें। यहां पर ब्लैक बीड्स के साथ चांदी के मोतियों को पिरोया गया है। जबकि साथ में स्टोन लॉकेट भी अटैच है जो बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। आप भी इसे पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं।
पर्ल सिल्वर मंगलसूत्र डिजाइन
जो महिलाएं ज्यादा ओवर लुक पसंद नहीं करती हैं उनके ज्वेलरी कलेक्शन में कालो मोतियों पर ऐसा सिल्वर मंगलसूत्र जरूर होना चाहिए। यहां ब्लैक बीड्स पर के साथ पत्तियों और फ्लोरल पैटर्न पर स्मॉल लॉकेट लगा है। जो वाकई बहुत खूबसूरत और शानदार लुक दे रहा है।
चांदी का मंगलसूत्र डिजाइन
बड़ा लॉकेट पहनने में दिलचस्पी नहीं है तो इस तरहा का सिल्वर-काल मोती वाला मंगलसूत्र चुनें। यहां पर तो पैंडेंट को अटैच किया गया है लेकिन आप चाहे तो चेन पर अलग से भी लॉकेट लगवा सकती हैं। ये आजकल महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है।