Bracelet For Baby Girl: कन्या पूजन में दें 500rs के गोल्डन ब्रेसलेट, खुशी से पहनेंगी कन्याएं

Published : Sep 15, 2025, 12:06 PM IST
Golden Bracelet Designs for Kanya Pooja Navratri Gift for little girls

सार

Golden Bracelet Designs for Kanya Pooja: बेबी गर्ल्स के लिए ट्रेंडी गोल्डन ब्रेसलेट्स हर मौके के लिए बेस्ट ज्वेलरी हैं। चाहे आप गिफ्ट के लिए लें या कन्या पूजन, बर्थडे, त्योहारों पर पहनाने के लिए, ये डिजाइंस हमेशा प्यारे और यादगार रहते हैं।

नवरात्रि में कन्या पूजन (Kanya Pujan) का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के आखिरी दिनों में छोटी-छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजने और उन्हें गिफ्ट देने की परंपरा है। लोग इस अवसर पर कपड़े, मिठाई और गिफ्ट्स देते हैं, लेकिन अगर आप इस बार कुछ खास और यादगार तोहफा देना चाहते हैं, तो 500 रुपए में आने वाले गोल्डन ब्रेसलेट (Golden Bracelet for Baby Girl) एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। आजकल गोल्डन ब्रेसलेट डिजाइंस इतने ट्रेंडी और यूनिक आते हैं कि छोटी बच्चियों को भी बेहद प्यारे लगते हैं।यह न सिर्फ कन्याओं को बेहद पसंद आएगा, बल्कि यह गिफ्ट जीवनभर यादगार भी रहेगा। यहां देखें बेस्ट गोल्डन ब्रेसलेट डिजाइंस, जो हल्के, खूबसूरत और बच्चों के लिए बेहद कंफर्टेबल रहेंगे।

क्लासिक गोल्डन चेन ब्रेसलेट डिजाइन

पतली और हल्की गोल्डन चेन में बना ब्रेसलेट बच्चों की नन्ही कलाई पर बेहद प्यारा लगता है। इसमें अक्सर छोटे-छोटे चार्म्स (जैसे स्टार, हार्ट, फ्लावर) लगे होते हैं। यह हर रोज पहनने लायक और सेफ होता है।

और पढ़ें -  500 में चुनें शाइनी स्लीक बिछिया, हर स्टाइल के लिए बेस्ट डिजाइन

नेम प्लेट ब्रेसलेट डिजाइन

इसमें बेबी गर्ल का नाम गोल्ड प्लेट पर लिखा होता है। यह पर्सनलाइज्ड डिजाइन बच्चों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसे गिफ्ट के तौर पर भी दिया जाता है क्योंकि इसमें इमोशनल टच जुड़ा होता है।

चार्म ब्रेसलेट लेटेस्ट डिजाइन

छोटे-छोटे लटकते हुए चार्म्स जैसे – तितली, फूल, चांद या स्माइली इसमें जोड़े जाते हैं। बच्चों को कलरफुल और मजेदार डिजाइन ज्यादा पसंद आते हैं। यह खेलने-खेलने में भी सेफ और स्टाइलिश लगता है।

और पढ़ें -  1K में चुनें नए मॉडल के गोल्डन मंगलसूत्र, ब्लैक बीड्स के शानदार डिजाइंस

पर्ल कॉम्बिनेशन ब्रेसलेट डिजाइन

गोल्ड के साथ छोटे व्हाइट या पिंक पर्ल मिलाकर बनाया गया ब्रेसलेट बेहद एलीगेंट दिखता है। यह त्योहारों और स्पेशल फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। यह बिना किसी चार्म या एक्स्ट्रा डिटेल के सिर्फ एक सिंपल गोल्ड बैंड होता है। छोटे बच्चों के लिए सबसे सेफ और रोजाना पहनने के लिए बेस्ट है।

फिगारो चेन गोल्डन ब्रेसलेट

हल्की लेकिन स्टाइलिश डिजाइन वाली यह चेन बच्चों की कलाई पर यूनिक लगती है। इसमें ज्यादा डिटेलिंग नहीं होती, इसलिए पहनने में आरामदायक रहता है। छोटे-छोटे गोल्ड बेल्स या झुनझुने जैसे डिजाइन बेबी ब्रेसलेट में बहुत क्यूट लगते हैं। हर मूवमेंट पर हल्की सी आवाज आती है, जिससे बच्चा भी खुश होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: सोना में उछाल चांदी में गिरावट, जानें टॉप-10 शहरों में क्या है 24KT-22KT, 18k के दाम
No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी