
शादीशुदा महिलाओं के लिए बिछिया (toe ring) शुभता और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। खासकर सिल्वर बिछिया (silver bichhiya) आजकल सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, क्योंकि यह हल्की, टिकाऊ और हर आउटफिट के साथ मेल खाती है। अगर आप भी ट्रेंडी लेकिन बजट-फ्रेंडली ऑप्शंस ढूंढ रही हैं, तो मार्केट में अब 500 रुपए के अंदर कई फैंसी सिल्वर बिछिया डिजाइंस मिल जाते हैं। ये डिजाइंस न सिर्फ आपके पैरों को खूबसूरत लुक देंगे बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल हैं। यहां देखें ऐसे शानदार और स्लीक पैटर्न।
सिल्वर में ये सबसे क्लासिक और एवरग्रीन डिजाइन है। हल्के गोल रिंग पैटर्न में बनी यह बिछिया रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है। इसकी खासियत है कि यह पैरों को स्लीक और क्लीन लुक देती है।
और पढ़ें - 1K में चुनें नए मॉडल के गोल्डन मंगलसूत्र, ब्लैक बीड्स के शानदार डिजाइंस
पैरों को निखारने के लिए फ्लावर पैटर्न हमेशा बेस्ट माना जाता है। सिल्वर में बनी छोटी-छोटी कली या फूल जैसे डिज़ाइन आपकी बिछिया को फैंसी टच देते हैं। फेस्टिव और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ यह बेहद खूबसूरत लगती है।
आजकल ऑक्सीडाइज्ड लुक ट्रेंड में चल रहा है। हल्की काली परत वाली यह बिछिया एथनिक और इंडो-वेस्टर्न दोनों ड्रेसेज के साथ जंचती है। कॉलेज गर्ल्स से लेकर मैरिड वूमन तक सभी के लिए ये परफेक्ट चॉइस है।
और पढ़ें - 18KT गोल्ड में ही क्यों बनती है डायमंड जूलरी? 20-22 कैरेट में कभी ना बनवाएं
अगर आप थोड़ी ग्लैमर वाली बिछिया चाहती हैं, तो छोटे व्हाइट या कलरफुल स्टोन्स वाली डिजाइंस चुनें। ये पैरों को शाइनिंग और पार्टी-रेडी लुक देती हैं। खासकर शादी या फंक्शन में पहनने के लिए यह डिजाइन बेस्ट है।
यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जिन्हें साइज का टेंशन रहता है। ओपन एंडेड यानी एडजस्टेबल बिछिया को आसानी से बड़ा-छोटा किया जा सकता है। इसे पहनना बेहद आसान और लंबे समय तक टिकाऊ होता है।