Engagement Ring पर टिकेंगी निगाहें ! देखें Google Gemini से तैयार लेटेस्ट डिजाइन

Published : Sep 14, 2025, 05:07 PM IST
Engagement rings for girls

सार

Engagement Ring for Women: नवरात्रि 2025 पर इंगेजमेंट की तैयारी कर रही हैं? स्पेशल डे के लिए गूगल जैमिनी से देखें लेटेस्ट गोल्ड रिंग डिज़ाइन विद स्टोन, डायमंड रिंग जो आपके स्पेशल डे को और भी यादगार बनाएगी। 

Engagement rings Designs: नवरात्रि 2025 के दौरान बहुत से लोग गोदभराई-भरीक्षा की रस्म करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपकी इंगेजमेंट भी आने वाले दिनों में हैं और अभी तक Gold Ring डिसाइड की है तो अब परेशान मत होइए। ज्वेलरी शॉप जाने की बजाय आप Google Gemini की मदद से खुद के लिए सोने की अंगूठी चुन सकती हैं। आज हम आपको गूगल जेमनी से बनी 4 डिजाइन दिखाएंगे, जो आपके काम आ सकती हैं।

गोल्ड रिंग डिजाइन विद स्टोन

आजकल फ्लोरल वर्क ट्रेंड में है, अगर आप स्पेशल डे पर कुछ स्टाइलिश लेकिन भड़कीली ज्वेलरी पहननी जाती है तो ऐसी गोल्ड रिंग चुन सकती है। यहां पर सोने की तारों को फूल डिजाइन देते हुए डायमंड और ग्रीन स्टोन नग लगे हैं। सेम वर्क मिलना मुश्किल है हालांकि मिलती-जुलती अंगूठी सुनार से बनवाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें- 18KT गोल्ड में ही क्यों बनती है डायमंड जूलरी? 20-22 कैरेट में कभी ना बनवाएं

इंगेजमेंट रिंग की लेटेस्ट डिजाइन

रिंग सेरेमनी को खास बनाते हुए आप इस तरह की इंगेजमेंट रिंग चुन सकती है। यहां गोल्ड+डायमंड वर्क के साथ पार्टनर का नाम लिखा हुआ है। यदि आप भी होने वाले पतिदेव को स्पेशल सरप्राइज देना चाहती हैं तो ये अच्छा विकल्प बन सकता है।

ये भी पढ़ें- Bichiya Design Photo: चांदी नहीं आर्टिफिशियल ही सही! 70% छूट पर खरीदें फैंसी बिछिया

डायमंड रिंग डिजाइन

गोल्ड के साथ डायमंड रिंग भी बहुत पसंद की जाती हैं। अगर आप ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो ज्यादा भारीभरकम डिजाइन नहीं बल्कि मिनिमल लुक पर ऐसी वन डायमंड पीस वाली रिंग चुन सकती हैं। यहां पर सोने के पाइप में बड़ा सा हीरा लगा हुआ है, इसे शादी के बाद डेलीवियर के लिए चुना जा सकता है।

राजस्थानी गोल्ड रिंग

फैशन में राजस्थानी ट्रेडिशनल गोल्ड रिंग का नाम भी जुड़ गया है। आजकल महिलाओं को हर उंगली में अंगूठी पहनने की सिंगल रिंग पसंद आ रही है। यदि इंगेजमेंट पर रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसी सोने में ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं, हालांकि ये नॉर्मल रिंग के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन