सावन में बढ़ जाएगी हरे सिल्क साड़ी की शान, पहनें ग्रीन थ्रेड बैंगल के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jul 04, 2025, 05:02 PM IST
Stylish green thread bangles for wedding silk sarees

सार

सावन में हरी चूड़ियों की जगह ट्राई करें स्टाइलिश थ्रेड बैंगल्स। सिल्क और बनारसी साड़ियों के साथ ये बैंगल्स देंगी आपको एकदम नया लुक। कॉइन वर्क, सीक्वेंस वर्क, स्टोन वर्क, और कुंदन वर्क जैसे कई डिज़ाइन्स में उपलब्ध।

सावन का महीना आने वाला है और यह महीना शिव जी की पूजा के साथ-साथ महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। सावन का ये महीना रिमझिम बारिश की फुहार, हरियाली और खुशियों का मौसम है, सावन के इस खास महीने में महिलाएं हरे रंग का खास महत्व होता है। सावन की हरियाली में महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां और साड़ियां जरूर पहनती हैं। ऐसे में अगर आप कांच की चूड़ियां पहनती हैं और कुछ चेंज चाहती हैं, तो आज हम आपके सिल्क, बनारसी साड़ी के साथ थ्रेड बैंगल बेहद स्टाइलिश लुक देगा। साड़ी को अगर क्लासी लुक देना है, तो आप कांच, वेलवेट या प्लास्टिक की चूड़ी नहीं, इस बार ट्राई करें थ्रेड बैंगल की ये खूबसूरत डिजाइन।

सावन के लिए ग्रीन कलर की थ्रेड बैंगल

कॉइन वर्क थ्रेड बैंगल

बता दें कि साउथ इंडिया और महाराष्ट्रीयन कल्चर में थ्रेड बैंगल का अहम हिस्सा है। साउथ इंडियन महिलाएं सिल्क, बनारसी और कॉटन साड़ी के साथ अक्सर थ्रेड बैंगल पहनती हैं। थ्रेड बैंगल में ये कॉइन वर्क का काम बेहद खूबसूरत है। थ्रेड बैंगल में ये 3 से 6 के सेट में मिल जाएगी।

सीक्वेंस वर्क थ्रेड बैंगल

सीक्वेंस वर्क में ये थ्रेड बैंगल सिंपल के साथ-साथ हैवी लुक मिल रहा है। हरे रंग के धागे में लिपटी ये चूड़ियां बेहद खूबसूरत है और सितारे के काम के साथ चूड़ी की सुंदरता को बढ़ाती है।

स्टोन वर्क थ्रेड बैंगल

स्टोन वर्क में ये थ्रेड बैंगल आपको दो रंग में मिल जाएगा, एक तो लाइट ग्रीन में और दूसरा डार्क ग्रीन कलर में मिल जाएगा। इसमें स्टोन का काम है, जिसमें एक लोटस बना है और दूसरे में स्टोन के खूबसूरत डिजाइन बना है। सिल्क की साड़ी के साथ ये बैंगल बहुत सुंदर लगेगा।

कुंदन स्टोन वर्क थ्रेड बैंगल्स

थ्रेड बैंगल में ये कुंदन के काम वाला बैंगल साउथ इंडियन साड़ी और लहंगे के साथ ही नहीं शिफॉन, बांधनी और लहरिया साड़ी के साथ भी बहुत अच्छी लगेगी। सावन की साड़ी के लिए अगर आप कांच से अलग कुछ खास चाहती हैं, तो एक बार इस तरह कुंदन के काम के साथ ये थ्रेड वर्क बैंगल बहुत प्यारा और खूबसूरत लगेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज
Mangalsutra Price: ₹500 में डबल मजा ! मंगलसूत्र कॉम्बो सेट