नवरात्रि से दिवाली तक, हर मौके पर फिट बैठेंगी चूड़ियों की ये ट्रेंडी और ट्रेडिशनल सेट

Published : Sep 15, 2025, 08:21 PM IST
Heavy bangles set for Navratri 2025

सार

Stylish Heavy Bangles for Festival: त्योहारों के सीजन में आउटफिट और मेकअप ही नहीं, जूलरी भी बहुत जरूरी है। नवरात्रि, करवा चौथ हो या फिर दिवाली, हैवी बैंगल के बिना हाथ सुना लगता है। इसलिए यहां हम आपके लिए लाए हैं हैवी बैंगल के कुछ शानदार डिजाइन।

Latest Heavy Bangles Design 2025: त्यौहारों का मौसम आते ही हर महिला अपने लुक को और भी खास और ग्लैमरस बनाने के लिए ज्वेलरी पर खास ध्यान देती है। खासकर बैंगल्स यानी चूड़ियां और कंगन, जो हर पारंपरिक और ट्रेंडी ड्रेस अप को कंप्लीट करती हैं। नवरात्रि से लेकर करवा चौथ और दिवाली तक, हर मौके पर चूड़ियों का महत्व अलग ही होता है। आजकल मार्केट में बैंगल्स के ऐसे डिजाइन और सेट मिलते हैं, जो न सिर्फ ट्रेडिशनल टच देते हैं, बल्कि मॉडर्न और ग्लैमरस लुक भी देते हैं। तो चलिए देखते हैं इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ ट्रेंडी और ट्रेडिशनल बैंगल्स सेट जो त्योहारों में देंगे आपको खूबसूरत लुक।

गोल्डन मेटल बैंगल्स

गोल्डन मेटल बैंगल्स के ये डिजाइन हर महिला की ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर होना चाहिए। ये बैंगल्स न सिर्फ साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट लगती हैं, बल्कि इंडो-वेस्टर्न ड्रेस अप को भी क्लासी लुक देती हैं। दिवाली के मौके पर गोल्डन मेटल बैंगल्स पहनना शुभ माना जाता है, वहीं करवाचौथ पर ये ब्राइडल लुक को और भी निखार देती हैं।

इसे भी पढ़ें- फेस्टिव आउटफिट्स को मिलेगा रॉयल टच, पहनें ये 6 डैंगलर ईयररिंग्स

मल्टी कलर ग्लास बैंगल्स

नवरात्रि का नाम आते ही रंग-बिरंगे ड्रेस और ज्वेलरी की चमक नजर आने लगती है। ऐसे में मल्टीकलर ग्लास बैंगल्स गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए बेस्ट हैं। ये चूड़ियां हर आउटफिट के साथ मैच होकर खूबसूरती बढ़ा देती हैं और आपके हाथों को एक डैशिंग लुक देगी।

ग्रीन बैंगल्स विद कुंदन

करवाचौथ पर हरी चूड़ियों का खास महत्व होता है। आप इन्हें कुंदन वर्क बैंगल्स के साथ मैच कर अपने लुक को और भी रॉयल बना सकती हैं। कुंदन का काम बैंगल्स को ट्रेडिशनल टच देता है और साड़ी या हैवी सूट के साथ इन्हें पहनना हर महिला को अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाता है।

इसे भी पढ़ें- Heavy Toe Ring Design: पतले पायल को मिलेगा हैवी लुक, नवरात्रि में पहनें बड़े बिछिया के शानदार डिजाइन

पंजाबी चूड़ा सेट

पंजाबी चूड़ा सिर्फ शादी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आजकल फेस्टिव सीजन में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। रेड और व्हाइट चूड़े के साथ स्टोन या कुंदन वर्क वाली बैंगल्स जोड़कर इन्हें फेस्टिव लुक दिया जा सकता है। करवा चौथ और दिवाली पर पंजाबी चूड़ा सेट पहनने से आपका लुक एकदम ब्राइडल और ट्रेंडी दिखेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन