DIY Garba Necklace: गले में न सजाएं महंगा हार, घर पर 1 घंटे में तैयार करें गरबा नेकलेस

Published : Sep 15, 2025, 02:26 PM IST
 गरबा नेकलेस

सार

DIY Garba Necklace: नवरात्रि में गरबा चनिया चोली के साथ घर पर बना फैंसी गरबा नेकलेस पहनकर खास दिखें। मोती सीट, ऊन, मिरर कटिंग और टैसल की मदद से सिर्फ 1 घंटे में खूबसूरत गरबा नेकलेस आसानी से तैयार करें।

How to make Garba Necklace: नवरात्रि आने वाली है और महिलाएं जोर शोर से खूबसूरत दिखने के लिए तैयारियां कर रही हैं। गरबा के दौरान चनिया चोली के साथ फैंसी ज्वेलरी भी पहनी जाती है। अगर आप मार्केट से ज्वेलरी खरीदेंगी, तो आपको काफी महंगी पड़ेगी। इसे आसानी से घर में भी बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि गरबा के लिए कैसे घर पर ही कुछ ही समय में खूबसूरत नेकलेस तैयार किए जा सकते हैं। इन्हें तैयार करने के लिए आपको ज्यादा रुपये की जरूरत नहीं पड़ेगी और कम दाम में ही खूबसूरत नेकलेस बनकर तैयार हो जाएंगे।

गरबा नेकलेस तैयार करने के लिए क्या चाहिए?

गरबा के लिए नेकलेस बनाने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी। इसमें रफ कागज, मोती सीट का कागज, बकरम, कलरफुल ऊन के धागे, मिरर के कटिंग डिजाइन, नेकलेस के लिए थ्रेड आदि की जरूरत पड़ेगी। आपको आसानी से ये मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे। 

और पढ़ें: 1K में चुनें नए मॉडल के गोल्डन मंगलसूत्र, ब्लैक बीड्स के शानदार डिजाइंस

कैसे बनाएं गरबा के लिए फैंसी नेकलेस?

  • गरबा के लिए फैंसी नेकलेस बनाने के लिए सबसे पहले आपको नेकलेस के डिजाइन को एक रफ कागज में ड्रॉ करने के बाद कट करना  है और उसे पेंशिल की मदद से एक मोटी सीट में ड्रॉ कर लें। नेकलेस को मजबूती देने के लिए बकरम का भी इस्तेमाल करें।
  • दोनों तरफ से बकरम लगाने के बाद उसे अच्छी तरीके से चिपका दें। जब बकरम सूख जाए, तब उसमें ग्लू लगाएं और अपने पसंदीदा रंग के धागों को गोल-गोल घूमाकर चिपकाएं। ग्लू अगर अच्छा होगा तो धागे आसानी से चिपक जाएंगे। 
  • डिफरेंट कलर के धागों के बीच में बॉर्डर बनाने के लिए ब्लैक ऊन के धागों का इस्तेमाल करें और ग्लू से चिपकाएं। इसके बाद इसमें अपनी पसंद के हिसाब से आप कट सर्कल या फिर स्क्वायर डिजाइन वाले मिरर जोड़ सकती हैं।
  • नेकलेस की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप मार्केट से टैसल भी खरीद सकती हैं और इन्हें नेकलेस के नीचे गोंद की मदद से जोड़ दें। चाहे तो वूलन धागों से कट करके भी बना सकती हैं।
  • अब कलरफुल मोटे धागे से नेकलेस को जोड़ दें और उसमें हुक भी लगा लें। 1 घंटे के अंदर गरबा के लिए खूबसूरत नेकलेस तैयार हो जाएगा। 

और पढ़ें: Bracelet For Baby Girl: कन्या पूजन में दें 500rs के गोल्डन ब्रेसलेट, खुशी से पहनेंगी कन्याएं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन