
भारत में शादी के बाद मंगलसूत्र पहनना हर सुहागन के लिए सबसे अहम होता है। लेकिन जब बात सोने के मंगलसूत्र की आती है, तो उसकी प्योरिटी और हॉलमार्क जानना बहुत जरूरी हो जाता है। कई बार लोग दुकान से बिना जांचे खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं। अगर आप भी यही सोच रही हैं कि सोने के मंगलसूत्र पर हॉलमार्क कैसे चेक करें? तो जानिए यहां आसान तरीका।
हॉलमार्क यानी सरकार द्वारा प्रमाणित gold की शुद्धता का निशान। भारत में BIS (Bureau of Indian Standards) हॉलमार्क जारी करती है। ये आपके सोने के गहने की originality को साबित करता है।
और पढ़ें - बैंक लॉकर में रखा गोल्ड पड़ गया काला? ना करें 5 मिस्टेक
मंगलसूत्र के लॉकेट या चेन के किनारे पर छोटा सा हॉलमार्क नंबर लिखा होता है। इसमें BIS Logo, purity (जैसे – 22K916), जूलरी का कोड और ईयर ऑफ हालमार्किंग (year letter) लिखा होता है। यह निशान बहुत छोटा होता है। आप इसे मैग्नीफाइंग ग्लास (magnifying glass) से भी देख सकती हैं।
और पढ़ें- 1 ग्राम गोल्ड चेन के लाइटवेट डिजाइन, बजट में करें बीवी को खुश
अगर आपको हॉलमार्क नंबर साफ नहीं दिख रहा, तो BIS Care App डाउनलोड करें। इसमें HUID नंबर डालें (gold पर लिखा unique code)। ये ऐप बता देगा कि आपका मंगलसूत्र रजिस्टर्ड है या नहीं। इससे आपको डिलेट भी मिलेंगे जैसे- कौनसे ज्वेलर ने बनाया, कितने कैरेट है, हॉलमार्क कब हुआ।