
Sawan fancy payal design: सावन के महीने में अगर नई पायल पहनने का शौक है लेकिन चांदी पर खर्च नहीं करना चाहती हैं तो आप कुंदन की डिफरेंट डिजाइन की पायल खरीद सकती हैं ।कुंदन पायल कम कीमत में आ जाती हैं और पैरों में हीरे सी चमकती हैं। आपको मार्केट से लेकर ऑनलाइन तक कुंदन पायल में एक नहीं बल्कि कई डिजाइंस मिल जाएंगे। जानते हैं कुछ फैंसी और लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।
अगर पैरों में हल्की पायल नहीं पहनना चाहती हैं तो आप कुंदन की सिंगल या डबल लेयर की बजाए ट्रिपल लेयर वाली पायल खरीद सकती हैं। यह पायल पहनकर आपके पैर भारी दिखेंगे। पैरों को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप कुंदन की पायल के साथ पैरों में मेहंदी भी लगा सकती हैं। इससे आपके पैर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि कुंदन की पायल में घुंघरू नहीं होते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आप गलत हैं क्योंकि कुंदन की पायल में भी घुंघरू के डिजाइन आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें पहनने के बाद जब भी आप चलेंगी तो इनकी झंकार जरूर सुनाई देगी। आप इसमें भी सिंगल से लगाकर डबल लेयर की कुंदन पायल चुन सकती हैं और सावन के मौसम को और ज्यादा हसीन बना सकती हैं।
आपको कुंदन के साथ मोती वर्क भी चाहिए तो कुंदन पायल डिजाइन भी चुन सकती हैं। ऐसी पायल दिखने में हैवी लगती हैं। अगर आपके साड़ी या फिर सूट में मोती वर्क हुआ है तो उसमें मोती वर्क वाली पायल पहनी जा सकती है। ऐसी पायल आपको ऑनलाइन ₹500 के अंदर आसानी से मिल जाएगी।
सावन में हरे रंग और फूलों का खास महत्व होता है। आप कुंदन और हरे नग से सजी फ्लावर डिजाइन पायल पहन कर सज सकती हैं। ऐसी पायल दिखने में हैवी लगती हैं और आसानी से किसी भी एथनिक लुक के साथ कैरी की जा सकती हैं। तो बिना ज्यादा खर्च किए सावन में कुंदन पायल के डिफरेंट डिजाइन खरीद लाएं।
और पढ़ें: Gold-Silver Hacks: बैंक लॉकर में रखा गोल्ड पड़ गया काला? ना करें 5 मिस्टेक