1 Gram Gold Chains: 1 ग्राम गोल्ड चेन के लाइटवेट डिजाइन, बजट में करें बीवी को खुश

Published : Jul 18, 2025, 02:10 PM IST
1 Gram Gold Plated Chain Lightweight designs

सार

Lightweight 1 Gram Gold Plated Chain designs: गोल्ड प्लेटेड चेन एक शानदार ऑप्शन है। आज हम आपको 1 ग्राम की गोल्ड प्लेटेड चेन दिखाने वाले हैं जो बिल्कुल असली गोल्ड जैसी लगती है और इसकी कीमत भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। 

हर पति अपनी बीवी को खुश रखना चाहता है। लेकिन अक्सर गोल्ड ज्वेलरी के बढ़ते दाम देखकर लोग सोचते हैं कि इतने बजट में कुछ अच्छा गिफ्ट नहीं मिलेगा। ऐसे में गोल्ड प्लेटेड चेन एक शानदार ऑप्शन है। 1 ग्राम की गोल्ड प्लेटेड चेन दिखने में बिल्कुल असली गोल्ड जैसी लगती है और इसकी कीमत भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। आइए जानते हैं 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड चेन के कुछ ऐसे डिजाइंस, जो बीवी को तुरंत खुश कर देंगे।

सिंपल सिंगल लेयर स्लिक चेन डिजाइन

अगर बीवी को सिंपल और एलिगेंट ज्वेलरी पसंद है, तो ये सिंगल लेयर स्लिक चेन बेस्ट रहेगी। इसका पतला और फाइन लुक हर आउटफिट के साथ मैच कर जाता है। चाहे ऑफिस जाना हो या मार्केट, रोजमर्रा के लिए ये चेन परफेक्ट है। इसमें आप छोटा सा गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट भी लगा सकते हैं, जिससे इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी।

और पढ़ें- Multi Layered चेन के 6 खूबसूरत डिजाइन देख दिल जाएगा खिल!

ट्विस्टेड रोप चेन डिजाइन

ट्विस्टेड रोप चेन का डिजाइन देखने में थोड़ा हेवी लगता है, लेकिन असल में ये बहुत लाइटवेट होती है। गोल्ड प्लेटिंग होने से इसका शाइन भी काफी अच्छा आता है। ये चेन ट्रेडिशनल आउटफिट जैसे साड़ी और सूट के साथ शानदार लगती है। बीवी के लिए ये एक रॉयल गिफ्ट होगा।

और पढ़ें- 200 रुपये में सोने जैसी चेन, यहां देखें लेटेस्ट डिज़ाइन

बॉल बीड लिंक चेन डिजाइन

बॉल बीड लिंक चेन का डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। इसमें छोटे-छोटे गोल्ड प्लेटेड बीड्स जुड़कर खूबसूरत चेन बनाते हैं। ये डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक में अच्छा लगता है। बीवी चाहे कुर्ती पहनें या टॉप, ये चेन उनके लुक को पूरा कर देगी।

स्नेक चेन डिजाइन

स्नेक चेन की खासियत है उसका फ्लैट और स्मूथ लुक। गोल्ड प्लेटेड स्नेक चेन बिल्कुल असली गोल्ड स्नेक चेन जैसी लगती है। पार्टी, पूजा या किसी भी फंक्शन में बीवी इसे पहनेंगी तो उनकी तारीफ जरूर होगी। ये चेन दिखने में महंगी लगती है, लेकिन 1 ग्राम प्लेटेड वर्जन बजट में आ जाता है।

क्यूबन लिंक चेन

क्यूबन लिंक चेन थोड़ी मोटी और स्क्वेयर लिंक वाली होती है। ये लड़कियों और वूमन दोनों में पॉपुलर है। गोल्ड प्लेटेड क्यूबन लिंक चेन बीवी के जींस-टॉप, कुर्ती, ड्रेस हर आउटफिट के साथ सूट करेगी। इसका शाइन दूर से ही ध्यान खींच लेता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन