Platinum Earrings Designs: 4 ग्राम में लें प्लेटिनम इयररिंग्स, हर मौके पर दिखेंगी 'रूप की रानी'

Nitu Kumari   | AFP
Published : Jul 18, 2025, 10:52 AM IST
Platinum Earrings Designs

सार

Platinum Earrings Designs: सोना - चांदी पहनते-पहनते अगर आप बोर हो चुकी हैं, तो अब समय है कुछ नया ट्राई करने का जैसे प्लेटिनम। इसकी शुरुआत आप खूबसूरत प्लेटिनम इयररिंग्स से कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ शानदार डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। 

प्लेटिनम आज के दौर में एक धातु नहीं रह गया बल्कि एक स्टेटमेंट बन गया है। इसकी चमक, मजबूती और एलिगेंस हर किसी को अट्रैक्ट करती है। हालांकि ये गोल्ड से थोड़ा महंगा होता है। लेकिन काफी टिकाऊ होता है। इसे पहनने के बाद आपकी अमीरी लोगों को नजर आती है। यहां पर हम आपको खूबसूरत प्लेटिनम इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप 4 ग्राम के अंदर खरीद सकती हैं। एक बार का निवेश और जब चाहें आप इसे पहन कर महफिल लूट सकती हैं।

 

प्लेटेनिम विद रोजगोल्ड स्टड इयरिंग्स

प्लेटिनम स्टड इयररिंग्स में आप ऐसे डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं, जिनमें रोज़ गोल्ड का टच भी शामिल हो। इन्हें डायमंड के साथ खूबसूरती से तैयार किया जाता है। इस तरह की इयररिंग्स को आप किसी भी आउटफिट चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:10 Gram Gold Jadau Jhumka : एक तोले में तीन वाले ठाठ, राखी से पहले बनवा लें जड़ाऊ झुमके की शानदार डिजाइन

हूप प्लेटिनम इयररिंग्स

डेली वियर के लिए आप 3-4 ग्राम में हल्के हूप स्टाइल प्लेटिनम इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इनकी व्हाइट शाइन आपके चेहरे पर हमेशा एक खास नूर बनाए रखेगी। चाहें तो आप डायमंड जड़े हूप्स भी ट्राई कर सकती हैं, जो एथनिक और वेस्टर्न  दोनों ही आउटफिट्स के साथ शानदार लगते हैं।

प्लेटिनम और डायमंड स्टड इयररिंग्स 

प्लेटिनम के साथ व्हाइट डायमंड का कॉम्बिनेशन बेहद शानदार लगता है। अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप इस तरह के एक्सक्लूसिव इयररिंग डिजाइंस जरूर ट्राई करें। राउंड, स्क्वायर और ट्रायंगल हर तरह के पैटर्न में ये इयररिंग्स आसानी से मिल जाते हैं। कीमत की बात करें तो ऐसे डिजाइंस के लिए आपको लगभग 1 से 2 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

और पढ़ें:सावन में पिया से मांगें डेजहूर, 22KT Gold Plated Dejhoor की देखें ये डिजाइंस

ट्रेंडी और टाइमलेस दोनों होते हैं प्लेटिनम

प्लेटिनम कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता। इसकी चमक और सफेद टोन इसे टाइमलेस क्लासिक बनाती है। 4 ग्राम के ईयररिंग्स में भी आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स मिल जाएगा।

हर महिला की पहली पसंद क्यों बन रही हैं ये इयररिंग्स?

स्किन फ्रेंडली: प्लेटिनम हाइपोएलर्जेनिक होता है, जिससे एलर्जी की संभावना कम रहती है

डेली वियर के लिए मजबूत: यह सोने या चांदी से ज्यादा मजबूत होता है। इसकी चमक भी बहुत ज्यादा होती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Minimal Gold Rings: न्यू इयर पर 8-10K तक बीवी को ये 7 रिंग करें गिफ्ट
Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज