
सावन का महीना लग चुका है और इसी के साथ हर दिन महिलाएं मार्केट से लेकर मंदिर तक हर जगह हरी चूड़ी, साड़ी और सूट में दिख ही जाती हैं। सावन की सुंदरता महिलाओं के श्रृंगार से और ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में अगर आप भी सावन में साज-श्रृंगार करना पसंद करती हैं, तो देर किस बात का आज का ये लेख सिर्फ आपके लिए ही है। यहां हम आपकी हरी चूड़ी की सुंदरता में चार चांद लगाने और उसे रॉयल लुक देने के लिए रजवाड़ी मीनाकारी बैंगल के बेहतरीन डिजाइन लाए हैं। ये डिजाइन इतने शानदार और स्टाइलिश है कि आप खुद को इन्हें खरीदने से नहीं रोक पाएंगी।
हरी चूड़ी के लिए एक दो नहीं बल्कि कई रंगों से सजी ये मीनाकीरी बैंगल बहुत शानदार है। इसके आप चार सेट ले सकती हैं, जिसे हरे रंग की कांच की या फिर लाख की चूड़ियों के आगे और पीछे में डाल सकती हैं। आप चाहें तो इसे बीच में भी डालकर चूड़ी को रॉयल लुक दे सकती हैं।
मीनाकारी बैंगल में अगर कुंदन मिल जाए तो ये रजवाड़ी नहीं महा रजवाड़ी लुक बन जाता है। इस तरह के रजवाड़ी बैंगल कुंदन लगे होने के कारण महंगे लेकिन शानदार होते हैं। रजवाड़ी स्टाइल में मीनाकारी और कुंदन का काम हरे रंग की चूड़ी की चमक को बढ़ा देती है।
चौकोर आकार में मीनाकारी रजवाड़ी बैंगल की ये डिजाइन बहुत ज्यादा यूनिक लग रही है। इस तरह के पीस में नग स्टोन का काम कम और मीनाकारी का काम ज्यादा होता है। इस रजवाड़ी बैंगल में खूबसूरत फूलों की आकृति बनी हुई है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है।
रजवाड़ी बैंगल में मोतियों का काम बहुत ही शानदार और खूबसूरत लगता है। पर्ल वर्क का ये शानदार काम मीनाकारी बैंगल की सुंदरता को बढ़ा रहा है। रजवाड़ी मीनाकारी बैंगल में इस तरह का पर्ल का काम आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ा देगी। हरी चूड़ियों के साथ पर्ल, रजवाड़ी और मीनाकारी का काम परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।