सोने के कंगन तो महिलाओं के हाथों की शोभा है, ऐसे में ये शोभा रोजाना पहनने से मैली और गंदी हो सकती है। इसलिए आ हम आपको सोने के कंगन साफ करने के तरीके बताएंगे।
गोल्ड के कंगन और कड़े हमारी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि पारंपरिक विरासत का हिस्सा भी होते हैं। रोजमर्रा में पहनने के साथ-साथ तीज त्यौहार और शादी ब्याह के खास मौकों पर महिलाएं इसे जरूर पहनती हैं। रोजाना या लगातार पहनने से कंगनों में पसीना, धूल, आटा और मैल की परत जम जाती है, जिससे इनकी चमक फीकी पड़ जाती है। मार्केट में क्लीनिंग करवाना हमेशा पॉसिबल नहीं, क्योंकि महंगे भी पड़ते हैं और नुकसान का भी डर होता है। अगर आप अपने सोने के कंगनों को साफ करना चाहते हैं, तो घर पर कुछ आसान उपायों से इन्हें फिर से नया जैसा चमका सकती हैं। आइए जानते हैं गोल्ड ब्रेसलेट, कंगन और कड़े की सफाई के कुछ घरेलू तरीके जो न तो गोल्ड को नुकसान पहुंचाएंगे और न ही आपकी जूलरी की चमक खत्म करेंगे।
गोल्ड के कंगनों को साफ करने के घरेलू तरीके (5 Ways To Clean Gold Kangan at Home)
1. बाउल में गुनगुना पानी और लिक्विड सोप डालें
एक बाउल में हल्का गुनगुना पानी लें।
उसमें कुछ बूंदें लिक्विड डिशवॉशिंग सोप मिलाएं।
अपने कंगन या कड़े को इसमें 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें।
ऐसा करने से कंगनों के नीचले हिस्से में चिपके हुए मैल भीगकर साफ हो जाएंगे।
2. सॉफ्ट ब्रश से करें सफाई
15 से 20 मिनट बाद कंगन को टूथब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
भीगने के बाद एक सॉफ्ट टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें।
ब्रश को गोल-गोल घुमाते हुए सभी कोनों में सफाई करें।
जड़ाऊ या नक्काशीदार डिजाइनों में जमा गंदगी भी इससे साफ हो जाएगी।
3. हल्दी और बेसन का नुस्खा
एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा पानी या गुलाबजल मिलाएं।
इस पेस्ट को कड़े या कंगन पर लगाकर धीरे-धीरे हाथ से मलें।
10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।
ऐसा करने से सोने की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी, ये चमक बढ़ाने का परंपरागत और असरदार तरीका है।
4. टूथपेस्ट से चमकाएं गोल्ड कंगन
सफेद और जेंटल टूथपेस्ट लें (व्हाइट)।
उंगलियों या सॉफ्ट ब्रश से लगाकर गोलाई में रगड़ें।
कुछ मिनट बाद साफ पानी से धो लें और कपड़े से सुखा लें।
आप चाहें तो ब्रश से भी हल्का रगड़कर साफ कर सकते हैं।
ऐसा करने से खोई हुई चमक लौट आएगी।
5. सोडावॉटर ट्रिक
एक ग्लास सोडावॉटर (पीने वाला) में कंगन डालकर 10 मिनट रखें।
यह मैल और चिकनाई को हटाने में मदद करता है।
बाद में ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें।
सोने के कंगन साफ करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
गर्म पानी या केमिकल वाले क्लीनर से साफ करने से बचें, खासकर अगर कंगन में स्टोन या पॉलिश है तो इससे चमक जा सकती है।
मेटल स्क्रबर या हार्श ब्रश का उपयोग सफाई के लिए न करें।
सफाई के बाद हमेशा सूखे कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े से पोछें।