
How to reuse broken jhumki: महिलाओं को इंडियन ड्रेस के साथ झुमकी पहनना बहुत पसंद होता है। यह झुमकियां फेस को खूबसूरत लुक देती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम झुमकी पहनते हैं तो इसके बीच का हुक टूट जाता है, जिसके कारण झुमकी भी टूट कर बिखर जाती है और फिर हमें इस झुमकी को फेंकना पड़ता है। लेकिन अब आपको टूटी हुई झुमकियों को फेंकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि सेफ्टी पिन की मदद से कैसे आप अपनी झुमकी को एक नया लुक दे सकते हैं और डैंगलर इयररिंग्स बना सकते हैं। तो आप भी देखिए यह वायरल वीडियो...
टूटी हुई झुमकी से बनाएं डैंगलर इयररिंग्स (DIY dangler earrings with safety pin)
इंस्टाग्राम पर etikatha2025 नाम से बने पेज पर DIY सेफ्टी पिन हैक शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि एक सेफ्टी पिन की मदद से कैसे आप अपनी पुरानी टूटी हुई झुमकी को एक नया लुक दे सकते हैं। इसके लिए आपको दो सेफ्टी पिन, कुछ मोती और टूटी हुई झुमकी चाहिए।
टूटी हुई झुमकी से बनाएं DIY हेयर क्लिप (Convert jhumki to hair clip)
टूटी हुई झुमकी का इस्तेमाल करके आप DIY हेयर क्लिप बना सकते हैं। सबसे पहले अगर झुमकी में हुक या स्टड है, तो उसे प्लास से निकाल दें। बस उसका सजावटी हिस्सा रखें। पुरानी हेयर क्लिप पर किसी भी धूल या चिकनाई को कपड़े से साफ करें, ताकि गोंद अच्छे से चिपके। झुमकी के फ्लैट हिस्से पर ग्लू गन से गोंद लगाएं। चाहें तो थोड़ा गोंद हेयर क्लिप पर भी लगाएं। झुमकी को हेयर क्लिप के बीच या किनारे पर चिपकाएं और 2–3 मिनट दबाकर रखें। चाहें तो आसपास बीड्स या स्टोन लगाकर हेयर क्लिप को और ग्लैमरस बना सकते हैं।