दिखेंगे असली सोने से, वटसावित्री पर पहनें 300Rs वाले Artificial Jhumka

Published : May 23, 2025, 07:04 PM IST
Artificial Jhumka

सार

वट सावित्री व्रत पर रॉयल लुक पाना है, लेकिन बजट कम है? ₹300 तक में मिलने वाले ये खूबसूरत झुमके आपके लिए परफेक्ट हैं। एंटीक, पॉलिश्ड, डबल लेयर, टेंपल, चेन वाले - कई डिज़ाइन में उपलब्ध!

अगर आप वट सावित्री व्रत या किसी पारंपरिक मौके पर पहनने के लिए सस्ते में रॉयल और गोल्डन लुक पाना चाहती हैं, तो सिर्फ ₹300 तक में मिलने वाले झुमके आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकते हैं। ये दिखने में इतने रिच और रॉयल लगते हैं कि हर कोई पूछेगा, कितने तोले के हैं ये? यहाँ हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन डिज़ाइनों के बारे में जो खासतौर पर वट सावित्री जैसे त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट हैं:

एंटीक गोल्डन झुमका – शाही लुक में क्लासिक टच

  • इन झुमकों पर खासतौर पर एंटीक गोल्ड फिनिश दी जाती है जो इन्हें पुराने ज़माने की रॉयल ज्वेलरी जैसा लुक देती है।
  • आप चाहें तो इन्हें रेड, ग्रीन, या मारून सिल्क साड़ी या सूट के साथ पहनें – हर बार इनका लुक सबसे अलग दिखेगा।

पॉलिश्ड गोल्ड फिनिश झुमका – नकली नहीं, असली लगे ऐसा लुक

  • इस डिज़ाइन में खास पॉलिश का इस्तेमाल होता है जिससे झुमका बिल्कुल 24 कैरेट गोल्ड जैसा चमकता है।
  • जब आप इन्हें पारंपरिक मेकअप और सिंपल बन के साथ पहनेंगी तो लुक और निखरेगा।

डबल झुमका डिजाइन – डबल ग्लैम, डबल अट्रैक्शन

  • ये झुमके दो लेयर वाले होते हैं – एक छोटा और एक बड़ा, जो इन्हें भरा हुआ और भारी लुक देता है।
  • वट सावित्री के दिन जब आप गजरा, सिंदूर और पारंपरिक साड़ी में सजेंगी, तब ये झुमके आपकी मांग में लगाए सिंदूर और लहराती बिंदी से पूरा मेल खाएंगे।

टेंपल झुमका – देवी पूजा जैसे मौके के लिए परफेक्ट

  • इस टेंपल झुमके में देवी-देवताओं की आकृतियां वाली डिजाइन या उभार बना होता है।
  • वट सावित्री व्रत की पूजा के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकता है, ये झुमके आपके श्रृंगार को धर्म और भक्ति से जोड़ते हैं।

झुमका विद चेन – कान से बालों तक जुड़ा रॉयल डिज़ाइन

  • इस डिजाइन में झुमके के साथ साइड चेन या कुंदन चेन लगी होती है जो बालों में पिन की तरह लगती है।
  • यह ब्राइडल और ट्रेडिशनल लुक दोनों में कमाल करता है और देखने वाले सोचते हैं कि ये ज़रूर गोल्ड के ही होंगे!

कुंदन और मोती वाला गोल्डन झुमका – कम कीमत में भारी लुक

  • इन झुमकों में हल्का सा कुंदन या छोटे मोती लगे होते हैं जो इनका लुक और निखार देते हैं।
  • ये दिखने में एकदम हैवी गोल्ड ज्वेलरी जैसे लगते हैं लेकिन वज़न में बिल्कुल हल्के होते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन