Necklace DIY Uses: पुराने नेकलेस को मत फेंको, बनाएं गजरे से हेयरबैंड तक 7 ट्रेंडी DIY आइटम्स

Published : Jul 01, 2025, 11:10 AM IST
How-to-reuse-old-necklace

सार

DIY with old jewelry: पुराने और टूटे नेकलेस को फेंकने की बजाय, उन्हें रीसायकल करके गजरा, ब्रेसलेट, माथा पट्टी, और भी कई खूबसूरत चीजें बनाई जा सकती हैं। जानिए कैसे दें अपने पुराने नेकलेस को नया जीवन।

How to reuse old necklace: अक्सर महिलाएं इंडियन, वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ नेकलेस पहनती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यह नेकलेस कहीं से टूट जाते हैं या उनकी पॉलिश कम होने लगती है, तो महिलाएं अपने पुराने नेकलेस को उठाकर फेंक देती हैं या किसी को दे देती हैं, जबकि आप अपने पुराने नेकलेस को फेंकने की वजह 7 तरीके से उसका इस्तेमाल कर सकती हैं और इससे बालों के गजरे से लेकर हाथों के ब्रेसलेट तक बना सकती हैं।

पुराने नेकलेस से बनाएं गजरा

इंस्टाग्राम पर shreyaa.siddhartharora नाम से बने पेज पर पुराने नेकलेस को रीयूज करने का तरीका शेयर किया गया है। अगर आप अपने बालों में वही सिंपल सा जूड़ा बनाती हैं या ज्यादा से ज्यादा उसमें गजरा लगा लेती हैं, तो अब इसके साथ आप अपने पुराने नेकलेस को ऐड कर सकती हैं। पुराने हैंगिंग नेकलेस को आप अपने जूड़े में नीचे से अटैच करें। ऊपर से इसे टाई करें और एक फ्लावर का गजरा बनाएं, यह हैंगिंग गजरा आपके बालों पर बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

 

 

पुराने नेकलेस से बनाएं ब्रेसलेट

अगर आपका नेकलेस छोटा है, तो आप इसे रीयूज करके इसमें हुक अटैच करके ब्रेसलेट तैयार कर सकती हैं। चाहें तो इसमें कुछ चार्म्स भी लगाएं।

माथा पट्टी या शीश पट्टी

पुराने चेन वाले नेकलेस को रीयूज करके आप माथा पट्टी या शीश पट्टी बना सकती हैं। अगर नेकलेस छोटा है, तो उसमें ब्लैक कलर का थ्रेड अटैच करके इसे बालों में लगाएं।

पेंडेंट नेकलेस का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके पास स्टोन वाला सिंगल पेंडेंट नेकलेस है, तो आप इसका इस्तेमाल साड़ी या दुपट्टे को पिनअप करने के लिए कर सकती हैं। इसके पेंडेंट के पीछे ग्लू गन की मदद से सेफ्टी पिन अटैच करें और फिर इसे साड़ी की प्लीट्स या फिर चुन्नी पर अटैच करें।

क्लच या बैग की सजावट करें

पुराने स्टोन वाले लंबे नेकलेस या पेंडेंट का इस्तेमाल आप अपने हैंडबैग या क्लच पर कर सकती हैं। इसे ग्लू गन की मदद से स्टिक करें और अपने सिंपल से हैंडबैग और क्लच को और ट्रेंडी बनाएं।

कुर्ते के गले में लगाएं

अगर आप हैवी सूट पहनना पसंद करती हैं, तो नेकलाइन एंब्रॉयडरी की जगह पुराने नेकलेस को सिलकर कुर्ती के गले की डिजाइन बना सकती हैं। यह सिंपल से सूट को हैवी लुक देगा।

हेयर पिन या हेयर बैंड के रूप में करें इस्तेमाल

अगर आपका पेंडेंट वाला नेकलेस टूट गया है या आउटडेटेड हो गया है, तो इसका इस्तेमाल आप हेयर एक्सेसरीज के रूप में कर सकती हैं। पेंडेंट वाले नेकलेस से आप हेयर पिन बना सकती हैं और अगर आपके पास चेन डिजाइन का नेकलेस है, तो इसे आप हेयर बैंड के ऊपर ग्लू गन की मदद से चिपका कर एक हैवी और ट्रेंडी सा हेयर बैंड भी बना सकती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

22-24 कैरेट छोड़िए, बिटिया के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडी 9KT गोल्ड ज्वेलरी
विंटर वेडिंग में पहनें ये Christmas-Inspired Gold Sets, पलट-पलट कर देखेंगे लोग