
सोने के बढ़ते दाम के कारण हर किसी के लिए सोने के आभूषण या गहने खरीद पाना आज के समय में आसान नहीं है। ज्यादातर लोग गोल्ड के ऑप्शन के तौर पर गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी खरीदना पसंद करते हैं। अब आप ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी का चक्कर छोड़ कम दाम में ही गोल्ड के आभूषण खरीद सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 9 कैरेट की ज्वेलरी पर हॉलमार्क को जरूरी कर दिया है। अब आप बिना किसी डर के सस्ते दामों में भी गोल्ड की ज्वेलरी पहन सकती हैं और उसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े नहीं होंगे।
अब तक 24K, 23K, 22K, 20K, 18K और 14 कैरेट तक गोल्ड से बनी ज्वेलरी पर ही हॉलमार्क था लेकिन अब आपको 9 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी भी हॉलमार्क मिलेगा। सभी ज्वेलर्स और हॉलमार्किंग सेंटरों को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के नए नियमों का पालन करना होगा। हॉलमार्क की मदद से सोने की शुद्धता की सही जानकारी मिलती है। यानी की 9 कैरेट के खरीदे गहने भी आप सही कीमत पर वापस बेच सकेंगे। आईए जानते हैं इस बारे में अधिक जानकारी।
9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का अगर रखरखाव ठीक तरह से न किया जाए तो वह काली भी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्वेलरी में 37.5% तक सोना होता है और 62.5% तक अन्य मेटल जैसे कि जस्ता, तांबा और चांदी का इस्तेमाल किया जाता है। यह सभी धातुएं तेजी से हवा नमी, केमिकल्स के संपर्क में आने पर ऑक्सिडाइज हो जाती हैं। इस कारण इनका रंग काला पड़ जाता है। आपको गहनों को साबुन के पानी से साफ करना चाहिए और मुलायम कपड़े में रखना चाहिए। साथ ही इन्हें परफ्यूम या हेयर स्प्रे आदि केमिकल्स से दूर रखें। ज्वेलरी को सावधानी से पहनेंगी तो ये प्योर सोने जितना चमकेंगी।
और पढ़ें: Gold Plated Bracelet: 1 ग्राम में रईसी ठाठ, ऑफिस गर्ल लें गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट