
Earring Designs Under Rs 500: एक औरत का श्रृंगार तभी पूरा माना जाता है, जब उसके कानों में खूबसूरत इयररिंग्स चमकें। लेकिन अक्सर लड़कियां इयररिंग्स डिजाइंस लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं और ऑनलाइन-ऑफलाइन सर्च करती रहती हैं। ऐसे में अगर आप सेलिब्रिटी लुक्स पर नजर डालें, तो आइडिया मिलना आसान हो जाता है। यहां हम आपको जाह्नवी कपूर के 6 स्टाइलिश इयररिंग्स डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लिए चुन सकती हैं, वो भी 500 रुपये के अंदर।
जाह्नवी कपूर लहंगा के साथ टेंपल झुमका पहनी हैं। झुमका के ऊपर बालाजी की मूर्ति उकेरी गई है। नीचे झुमका में ब्लाउज को मैच करने के लिए पर्ल ऐड किया गया है। अदाकारा की इयररिंग्स वैसे तो काफी महंगी, लेकिन आर्टिफिशियल मार्केट से आप इसे कम कीमत में खरीद सकती हैं।
अगर आपका फेस राउंड शेप में हैं, तो जाह्नवी कपूर की तरह चांदबाली इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। बारीक कट के साथ बनी इस इयररिंग्स के नीचे पर्ल की डिटेलिंग दी गई है। इस तरह की इयररिंग्स आप मिंत्रा, अमेजन या फिर ऑफ लाइन मार्केट से इस पैटर्न की इयररिंग्स आप 400-500 रुपए में खरीद सकती हैं।
शिमरी साड़ी के साथ अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स काफी गॉर्जियस लुक क्रिएट करती है। लंबी इयररिंग्स पार्टी या फिर वेडिंग में परफेक्ट लुक क्रिएट करती है। आप इस तरह की इयररिंग्स नेकलेस के साथ भी जोड़ सकती हैं।
और पढ़ें: सिल्वर जूलरी में करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, ये 4 पीस देंगे 90% तक हाई रिटर्न!
यह इयररिंग्स ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर फिनिश में बने हैं, जिन पर मल्टीकलर मीना वर्क की खूबसूरत डिटेलिंग दिखाई देती है। चे लगी छोटी-छोटी मिंट ग्रीन मोतियों की झुमकी इन्हें और भी ट्रेंडी बनाती है। जाह्नवी का यह एथनिक लुक हर फेस्टिव और वेडिंग आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेगा। इस तरह की इयररिंग्स आप 300-500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
क्रिस्टल स्टड इयररिंग्स में जाह्नवी बहुत ही सुंदर लग रही हैं। अदाकारा का यह स्टेटमेंट इयररिंग्स लुक शादी-त्योहार पर एलेगेंट और क्लासी दिखना चाहने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट इंस्पिरेशन है। आप इस तरह की इयररिंग्स किसी भी रंग के एथनिक वियर के साथ ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पहनें 7 गोल्ड प्लेटेड टेंपल बैंगल, हाथों को छूकर ननद पूछेगी तोला