
साड़ी पहनते समय अगर कमर को ग्रेसफुल और स्लिम दिखाना हो, तो सिल्वर कमरबंद से बेहतर एक्सेसरी कोई नहीं है। सही डिजाइन का कमरबंद न सिर्फ साड़ी को परफेक्ट फिनिश देता है, बल्कि कमर को शेप में दिखाकर पूरे लुक को रॉयल और डिजाइनर बना देता है। ध्यान रखें कमरबंद को नाभि से थोड़ा ऊपर पहनें ताकि वेस्टलाइन हाई और स्लिम दिखे। बहुत टाइट न पहनें, वरना लुक हेवी लग सकता है। साड़ी के पल्लू को कमरबंद के अंदर या ऊपर स्टाइल करके आप डिजाइनर टच पा सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी कमर पतली और एलिगेंट दिखे, तो साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ये 5 सिल्वर कमरबंद डिजाइंस जरूर ट्राय करें।
अगर आप मिनिमल लुक पसंद करती हैं, तो पतली चेन वाला सिल्वर कमरबंद बेस्ट ऑप्शन है। यह कमर को टाइट दिखाए बिना नेचुरल स्लिम इफेक्ट देता है। यह डिजाइन खासतौर पर सॉफ्ट सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगता है और डेली फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है।
और पढ़ें - 5K में पाएं बोहो स्टाइल, खरीदें सिल्वर कॉइन नेकलेस
ट्रेडिशनल और रॉयल लुक के लिए ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर कमरबंद हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस डिजाइन में की गई नक्काशी कमर के एरिया को हाइलाइट करती है, जिससे वेस्टलाइन ज्यादा शेप्ड लगती है। यह कमरबंद खासतौर पर बनारसी और कांजीवरम साड़ी के साथ शानदार लगता है।
अगर आप बोहो या फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो कॉइन डिजाइन वाला सिल्वर कमरबंद ट्राय करें। छोटे-छोटे सिल्वर कॉइन मूवमेंट के साथ कमर को स्लिम और एलॉन्गेटेड दिखाते हैं। यह डिजाइन प्लेन साड़ी के साथ बहुत स्टाइलिश लगता है और पार्टी लुक को खास बना देता है।
और पढ़ें - न्यूबॉर्न के लिए गोल्ड प्लेटिंग नेम लॉकेट, सिर्फ 1K में खरीदें
थोड़ा ग्लैम और फेस्टिव टच चाहिए, तो स्टोन जड़ा सिल्वर कमरबंद परफेक्ट है। सेंट्रल स्टोन डिजाइन कमर के बीच फोकस लाता है, जिससे वेस्टलाइन पतली नजर आती है। यह डिजाइन वेडिंग, रिसेप्शन और हैवी फंक्शन के लिए बेस्ट माना जाता है।
अगर आप एलिगेंट और फेमिनिन लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल मोटिफ वाला सिल्वर कमरबंद चुनें। फूलों की शेप कमर के कर्व्स को सॉफ्ट लुक देती है और बॉडी शेप को बैलेंस करती है। यह डिजाइन खासतौर पर पेस्टल और लाइट कलर साड़ियों के साथ बहुत खूबसूरत लगता है।