
Oxidized Jewellery: ज्वेलरी महिलाओं के फैशन का अहम हिस्सा है। महिलाएं अलग-अलग आउटफिट के साथ अलग-अलग तरह की ज्वैलरी पहनती हैं। जैसे कोई गोल्ड ज्वैलरी पहनती है तो कोई आर्टिफिशियल। अब मार्केट में कई तरह की आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी आ गई हैं। जैसे AD ज्वैलरी, कुंदन ज्वैलरी और ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी। इन्हीं में से एक है ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है।
यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और हर लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी इयररिंग्स से लेकर नेकलेस तक में उपलब्ध है। यही वजह है कि यह आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी की पसंदीदा बन रही है। लेकिन अगर आप इसे खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है। आइए इस लेख में जानते हैं ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी खरीदते समय ध्यान रखने वाली 4 अहम बातें।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी अब आपको हर मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। ऐसे में इसकी गुणवत्ता की जांच करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर यह खराब गुणवत्ता की होगी तो इससे स्किन में रैशेज और एलर्जी हो सकती है। इसलिए जब भी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खरीदें तो यह जरूर चेक करें कि यह किस चीज का बना है।
अगर संभव हो तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी किसी ब्रांडेड शॉप से ही खरीदें। ऐसे में वे आपको ज्वेलरी की वारंटी या गारंटी कार्ड देंगे। भविष्य में अगर ज्वेलरी से आपकी त्वचा को कोई नुकसान पहुंचता है तो आप क्लेम कर सकते हैं।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खरीदते समय उसके वजन पर जरूर ध्यान दें। क्योंकि सस्ती और लोकल ज्वेलरी काफी भारी होती है। वहीं अगर आप इसे किसी ब्रांड से खरीदेंगे तो यह सिर्फ भारी लगेगी और पहनने में काफी हल्की होगी। इसलिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी हमेशा अच्छी शॉप से ही खरीदें।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का रंग आमतौर पर गहरा ग्रे होता है। लेकिन लंबे समय तक रखने पर इसका रंग काला हो जाता है। ऐसे में जब भी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खरीदें तो उसका रंग ध्यान रखें। अगर दुकानदार आपको काले रंग की ज्वेलरी दे रहा है तो इसका मतलब हो सकता है कि वह आपको पुरानी ज्वेलरी बेच रहा है।