1,00,000 पहुंचा सोना! लेकिन आप 15K में खरीदें पांच Gold Items

सार

22k gold jewellery under 15000: सोना अब सिर्फ अमीरों का शौक नहीं! ₹15,000 में भी खरीदें ट्रेंडी गोल्ड आइटम्स। नोज पिन, रिंग, पेंडेंट, स्टड्स और मंगलसूत्र पेंडेंट जैसे ऑप्शंस उपलब्ध।

5 Gold items under 15K: सोना सिर्फ धातु नहीं, भारत में भावनाओं, परंपरा और भविष्य की सुरक्षा का प्रतीक है। लेकिन जैसे-जैसे इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं वैसे-वैसे आम महिलाओं के लिए इसे खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। अब सोना ₹1 लाख प्रति तोला पहुंच चुका है। ऐसे में कई लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि अब गोल्ड सिर्फ बड़ी इनवेस्टमेंट या शादी-ब्याह के मौके के लिए ही रह गया है। लेकिन सच्चाई ये है कि अगर आप स्मार्टली प्लान करें, तो ₹10–15 हजार की छोटी रेंज में भी ऐसे गोल्ड आइटम्स खरीदे जा सकते हैं, जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि लंबे समय तक आपके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो का हिस्सा भी बनते हैं। हल्के वजन में ट्रेंडी डिजाइन, डैली वियर के लिए सूटेबल पीसेस और फ्यूचर में एक्सचेंज वैल्यू, ये सब मिलते हैं कम बजट में भी! तो अगर आप बिना जेब पर भारी पड़े थोड़ा गोल्ड खरीदना चाहती हैं, तो ये 5 आइटम्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकते हैं।

1. गोल्ड नथ या नोज पिन (Nosepin)

₹4,000–₹8,000 में मिलने वाली प्योर गोल्ड नथ एक बेस्ट ऑप्शन है। आजकल ट्रेडिशनल लुक में ट्रेंडी टच देने के लिए इसमें आपको कई शानदार ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही ये आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ाने का काम करती है। ये हल्की, एलिगेंट और रोज वियर के लिए बेस्ट इनवेस्टमेंट है।

Latest Videos

2. गोल्ड रिंग (Single Finger Ring)

₹10,000 तक में 18KT या 22KT गोल्ड की सिंपल डिजाइन वाली अंगूठी मिल सकती है, जिसे ऑफिस, कॉलेज या पार्टी में रोजाना पहना जा सकता है। इसमें क्यूट स्टोन या मिनिमल कटवर्क भी मिल जाता है। आजकल मिनिमल गोल्ड रिंग की एक से एक डिजाइंस मार्केट में आ रही हैं इनको गर्ल्स बहुत ज्यादा पहनना पसंद करती हैं।

3. छोटा पेंडेंट सेट (Pendant with Chain)

अगले ऑप्शन की बात करें तो ₹12–15 हजार में आप एक पतली गोल्ड चेन के साथ हल्का पेंडेंट ले सकती हैं। ये लाइटवेट, स्टाइलिश और हर आउटफिट के साथ सूट करने वाला गोल्ड पीस है। साथ ही इसे चेन में डालते ही आपकी चेन का लुक और कीमत दोनों बढ़ जाएगी।

4. गोल्ड इयर स्टड्स या हूप्स

छोटे साइज के गोल्ड स्टड्स या मिनी हूप्स ₹8,000–₹14,000 तक में आसानी से मिल जाते हैं। इसमें आपको 1 से 2 ग्राम से अंदर शानदार डिजाइनें मिल जाएंगी। यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वूमन तक पर ये खूब सूट होते हैं। ये आइटम्स चेहरे को एलिगेंस देने के साथ-साथ इंवेस्टमेंट के लिए भी सही रहते हैं।

5. मंगलसूत्र पेंडेंट (Detachable Light Mangalsutra Pendant)

आजकल ट्रेंडी और डेली वियर मंगलसूत्र डिजाइन्स में सिर्फ पेंडेंट खरीदना भी ऑप्शन बन गया है, जो ₹10,000–₹13,000 तक में मिल सकता है। आप इसे अलग-अलग चेन में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका मंगलसूत्र एकदम से ही नया लगने लगेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Attack: हिमांशी को गले लगा भावुक हुईं CM रेखा, देखें भावुक वीडियो
GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | 'गोल्ड तो पक्का है'- अंपायर अजय चौहान ने कबड्डी के ओलंपिक सपने पर की बात