रेड साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें? यहां जानें पूरा फैशन अपडेट

Published : Apr 08, 2025, 04:00 PM IST
red saree jewellrery designs

सार

Jewellery for Red Saree: लाल साड़ी के साथ कौन सी ज्वेलरी सबसे अच्छी लगती है? यहाँ आपको रेड साड़ी के लिए पर्ल, गोल्ड, डायमंड और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के बारे में जानकारी मिलेगी।

Jewellery with Red Bridal Saree: शादी-ब्याह से लेकर पूजा पाठ तक लाल साड़ी पहनने का चलन है। नई नवेली दुल्हनों के लिए ये रंग शुभ माना जाता है। जबिक यंग गर्ल्स फैशन और फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए रेड साड़ी पहनती है। पुराने जमाने में हर साड़ी के साथ एक सी ज्वेलरी पहनी जाती है लेकिन बदलते समय ने अब फैशन को भी बदल दिया है। महिलाएं ज्वेलरी तो बहुत खरीदती हैं लेकिन जब बात रेड साड़ी संग ज्वेलरी की आती है तो कन्फ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे। लाल साड़ी के साथ कौन सी ज्वेलरी ज्यादा प्यारी लगती है।

1) रेड साड़ी पहनें पर्ल ज्वेलरी

मोतियों का काम साड़ी की सुंदरता को बढ़ा देता है। पार्टी लुक चाहिए तो रेड साड़ी संग पर्ल चोकर नेकलेस या फिर इयररिंग्स वियर करें। कोशिश करें ये व्हाइट कलर में हो। तभी लुक खिलकर आएगा। असल मोती तो बहुत महंगे होंगे हालांकि आप ड्यूप या फिर आर्टिफिश्यिल डिजाइन से काम चला सकती हैं।

2) गोल्ड ज्वेलरी या फिर टेंपल नेकलेस

ब्राइडल साड़ी पहन रही हैं तो गोल्ड ज्वेलरी के साथ रेड साड़ी वियर करना बेहतर रहेगा। अगर आप ट्रेडिशनल से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो टेंपल ज्वेलरी को विकल्प बनाएं। ये आपको भड़कीला लुक देने के साथ पार्टी-फंक्शन में सेठानी दिखाएगा।

3) डायमंड या ग्रीन स्टोन ज्वेलरी

डायमंड ज्वेलरी रेड साड़ी को क्लासी बना देती है। हालांकि इसे खरीदना सभी के बजट में फिट नहीं बैठता है। ऐसे में आप ग्रीन स्टोन ज्वेलरी खरीद सकती हैं। आजकल ग्रीन स्टोन ज्वेलरी फैशन स्टेटेमेंट बनी हुई है। आप बाजार से लेकर ऑनलाइन स्टोर्स तक रेड साड़ी संग मैचिंग ज्वेलरी खरीद सकती हैं।

4) ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

बजट के साथ ओकेजनल या फंकी लुक के लिए रेडी साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। ये बहुत कमाल लगती है साथ ही हर किसी के बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेगी।

PREV

Recommended Stories

Gold Threader Earring: थ्रेडर इयररिंग 2 ग्राम गोल्ड के स्लीक डिजाइन
Christmas ड्रेसिंग दिखेगी ऑन प्वाइंट, पहनें मिनिमल जूलरी