पीली साड़ी में दिखेंगी सेठानी, बस इन ज्वेलरी संग करें स्टाइल !

Published : Apr 09, 2025, 02:51 PM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 02:59 PM IST
yellow saree styling tips

सार

Yellow Saree Styling Tips: पीली साड़ी के साथ ज्वेलरी कैसे पहनें? गोल्ड, पोल्की, पर्ल, और कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाएं। यहां जानें पीली साड़ी के लिए बेहतरीन ज्वेलरी स्टाइलिंग टिप्स।

Jewellery With Yellow Saree: महिलाओं के पास पीली रंग की साड़ी जरूर होती है। ये दिखने में जितनी सुंदर लगती है लुक भी कमाल का देती है। शादी-ब्याह स पूजा पाठ तक येलो साड़ी हर कोई पहनता है लेकिन जब बात मैचिंग ज्वेलरी की आती है तो हर कोई कंन्फ्यूज हो जाता है। ऐसे में फैशनेबल दिखना है लेकिन बिना ओवर लुक के तो ये ट्रिक्स जरूर फॉलो करें। दरअसल, हम आपको उन ज्वेलरी के बारे में बताएंगे जो पीले रंग के साथ बहुत शानदार लगती हैं तो चलिए जानते हैं उनके बार में।

1) पीली साड़ी के साथ कैसे ज्वेलरी पहनें (Jewellery for Yellow Saree)

गोल्ड ज्वेलरी- शादी-पार्टी में जाना है तो पीली साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी ज्यादा बेहतर रहेगी। हालांकि कोशिश करें लुक ओवर न हो। अगर साड़ी सोबर है लो लॉन्ग गोल्ड नेकलेस पहनें। वहीं साड़ी हैवी है तो हल्के गोल्ड चोकर नेकलेस से काम चला सकती हैं।

2) पीली साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी ( Yellow Saree matching Jewellery)

पोल्की-पर्ल नेकलेस इयररिंग्स- सोने का नेकलेस नहीं पहनना चाह रही हैं तो पीली साड़ी के साथ पोल्की और पर्ल वर्क ज्वेलरी भी खूब प्यारी लगेगी। आप अनकट स्टोन के साथ नेकलेस खरीदें। बाजार में इयररिंग्स के साथ ऐसी ज्वेलरी 500 रुपए की रेंज में आराम से मिल जाएगी।

3) येलो साड़ी के साथ कंट्रास्ट ज्वेलरी ( Contrast Color Jewellery for saree)

ग्रीन स्टोन ज्वेलरी- मैचिंग से हटकर कंट्रास्ट ज्वेलरी का भी अपना अलग क्रेज होता है। आप येलो साड़ी को ग्रीन नेकलेस के साथ स्टाइल करें। आजकल ग्रीन ज्वेलरी बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

4) येलो साड़ी संग कौन सा हार पहनें ( Necklace with Yellow Saree) 

पिंक-गोल्डन नेकलेस- ज्यादा वाइब्रेंट लुक नहीं चाहिए तो येलो साड़ी को लाइट और वॉर्म ज्वेलरी के साथ पेयर करने के लिए पिंक कलर बेहतर रहेगा। ये मिचमैड लुक बहुत कमाल लगता है। आप डार्क या फिर फ्यूशिया पिंक की बजाय बेबी पिंक स्टोन को ऑप्शन बना सकती हैं।

PREV

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन