मकर संक्रांति के खास मौके पर आप पीली रंग की फैशनेबल साड़ियां पहन पूजा कर सकती हैं। पीली ऑर्गेंजा के बॉर्डर में गोटापट्टी वर्क इसे खास लुक दे रहा है।
आप पूजा के लिए शिफॉन की प्लेन पीली साड़ियां भी चुन सकती हैं। साड़ी में पतला बॉर्डर भी इसके लुक को खास बनाएगा। साथ में सिल्क का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
कॉटन साड़ियों में अलग तरह की चमक होती है। आप हल्की बॉर्डर वाली एंब्रॉयडरी कॉटन साड़ियां हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज साथ पहन चमक सकती हैं।
मकर संक्रांति के खास अवसर पर आप लाल, पीले, हरे आदि रंग की साड़ियों का चयन कर सकते हैं। अगर आपके पास पीले और हरी साड़ी का कॉन्बिनेशन है तो इसे भी जरूर ट्राई करें।
अगर हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसमें लहरिया पैटर्न चुनें। पूजा पाठ में लहरिया पैटर्न दिखने में खास लुक देता है। साथ में नूडल्स स्ट्रेप वाला ब्लाउज आप पर खूब जंचेगा।
कैटरीना कैफ की गोल्डन बॉर्डर की कॉटन-सिल्क प्लेन साड़ी उन्हें रॉयल लुक दे रही है। मकर संक्रांति के खास मौके पर आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट करें।