Hindi

पति की ऑफिस पार्टी में दिखेंगी रानी! पहन लें Sonali Bendre से 7 सूट

Hindi

ब्राउन सीक्वेन वर्क सूट

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने ब्राउन कलर का सीक्वेन एंब्रॉयडरी स्वीटहार्ट नेकलाइन अनारकली सूट वियर किया है। साथ में एमरॉल्ड ज्वेलरी गजब लुक दे रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्व आईवरी गोल्डन बॉर्डर सूट

नए साल 2025 में पार्टी वियर के लिए सूट चुन रही हैं तो सिल्व आईवरी गोल्डन बॉर्डर सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे सूट संग आप प्लेन दुपट्टा पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क सूट

सिर्फ बनारसी साड़ियां ही नहीं बल्कि बनारसी सूट भी रॉयल लगते हैं। आप अपने पसंदीदा कलर का वी नेक स्ट्रेट सूट पैंट के साथ पहन सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा जरूर डालें।

Image credits: instagram
Hindi

चूढ़ीदार गोल्डन एंब्रॉयडरी सिल्क

घेरदार गोल्डन अनारकली सूट का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप पार्टी वियर के लिए चूड़ीदार संग गोल्डन एंब्रॉयडरी सूट पहन सकती हैं। सूट के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी खूब जचेंगी।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

कॉटन प्लेन येलो सूट

ऑरेंज और पीला कंट्रास्ट कलर का प्लेन कॉटन सूट आप ऑफिस वेयर के लिए चुन सकती हैं। ऐसे सूट पहनने में आरामदायक होते हैं और ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

प्लाजो संग लॉन्ग सिल्क सूट

अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप जरी सिल्क के लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। ऐसे सूट में 3/4 स्लीव्स रखें और साथ में मैचिंग प्लाजो पेयर करें।

Image credits: Sonali Bendre/instagram

साड़ी पहनने वाली हर महिला के पास होने चाहिए ये 7 तरह के पेटीकोट

कलमकारी सूट्स: 2025 के ट्रेंडी डिज़ाइन्स

सब कहेंगे स्टाइल क्वीन ! 1 ग्राम में बनवाएं ऐसी Gold Nose Ring

तन की सुंदरता खुलकर होगी फ्लॉन्ट, पहनें Janhiv kapoor के मॉर्डन ब्लाउज