Hand-Print से खिल उठेगा हुस्न, 2025 में चुनें Unique कमलकारी सलवार सूट
Other Lifestyle Dec 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कलमकारी सूट
आप अगर हैवी वर्क वाले सूट को सर्च कर रही हैं तो फ्लोरल प्रिंट कलमकारी वर्क सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको छोटे डिजाइन के साथ बड़े डिजाइन वाले डिजाइन सूट में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी कलर प्रिंट एंड लेस कमलकारी सूट
आप कमलकारी में हर एक पैटर्न के सूट को खरीद सकती हैं। आप चाहें तो कंट्रास्ट पैंट-शरारा के साथ ऐसा मल्टी कलर प्रिंट एंड लेस कमलकारी सूट वियर करें। ये आपको पार्टी लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
हाई स्लिट कमलकारी पैंट सूट
अलग से कपड़ा या रेडीमेड कुर्ता खरीदकर आप ऐसा स्टाइलिश हाई स्लिट कमलकारी पैंट सूट क्रिएट कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1000 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
बेल एंड बर्ड प्रिंट कलमकारी सूट
कलमकारी सूट में आप बेल एंड बर्ड प्रिंट वाले डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको फुल अनारकली और स्ट्रेट सूट के ऑप्शन मिल जाएंगे। मार्केट में ये आपको 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
कलमकारी शरारा सूट सेट
इस तरह के कलमकारी शरारा सूट सेट आप किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। इसमें आपको चुन्नी पर भी वैसे ही प्रिंट का डिजाइन मिलेगा। अट्रैक्टिव लुक के लिए ज्वेलरी को स्टाइल करें।
Image credits: social media
Hindi
कलीदार अनारकली कलमकारी सूट
इस तरह के कलीदार अनारकली कलमकारी सूट में आपका लुक और भी निखरकर आएगा। इसे आप डबल या मल्टीपल प्रिंट शेड में चुन सकती हैं। ये आपको ग्रेसफुल दिखाएगा।