Hindi

सस्ते Plain Full स्लीव ब्लाउज, Handpicked डिजाइन पहन फील करें Comfy

Hindi

प्लेन फुल स्लीव वीनेक ब्लाउज

अपनी ऑर्गेजा साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप ऐसा सोबर प्लेन फुल स्लीव वीनेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह का लुक आपको स्टनिंग बनाएगा। इसके साथ ऑक्सीडेंट जूलरी पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन फुल स्लीव राउंड नेक ब्लाउज

सीक्वेन या एंब्रायडरी साड़ी के साथ इस तरह का प्लेन फुल स्लीव राउंड नेक ब्लाउज हर महिला के ऊपर खिलेगा। इसकी हेमलाइन को आप इन्फीनिटी कट डिजाइन में बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन फुल स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज

आप टेलर से ऐसा सोबर प्लेन ब्लाउज सिलवाएं। सादा पैटर्न वाला ये फुल स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज आप कम कीमत में डिजाइन करा सकती हैं। इसे आप मोटे फैब्रिक में बनवाएंगी तो और कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन फुल स्लीव चोली ब्लाउज

अगर स्मॉल ब्रेस्ट है तो परफेक्ट फिटिंग के साथ बेस्ट लुक पाने ने लिए इस पैटर्न को चुनें। प्लेन फुल स्लीव चोली ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे डिजाइन रेडीमेट मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन पफ स्लीव डीप नेक ब्लाउज

सिंपल डिजाइन की तलाश है तो ऐसा प्लेन पफ स्लीव डीप नेक ब्लाउज चुनें। जिसे कटआउट पैटर्न से तैयार किया गया है। बॉटम में मोटी स्ट्रिप के साथ नई डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड फुल स्लीव प्लेन ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पहनने की शौकीन नहीं हैं तो ऐसा प्रिंटेड फुल स्लीव प्लेन डिजाइन सिलवाएं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारा लगेगा। वहीं क्लीवेज शो नहीं करना है तो गला छोटा कराएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लेस फुल स्लीव प्लेन ब्लाउज

कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो लेस को आउटलाइन में हाईलाइट कराकर ऐसा गोल्डन लेस फुल स्लीव प्लेन ब्लाउज चुनें। ऐसे पैटर्न साड़ी को परफेक्ट लुक देंगे।

Image credits: pinterest

NY2025 में कॉपी करें खुशी कपूर का स्टाइल, BF देख होगा फ्लैट

-1 डिग्री में भी फैशन रहेगा टॉप ! साड़ी संग चुनें 8 Full Neck Blouse

2025 में छाई रहेंगी आप, New Year पार्टी के लिए चुनें 7 Cut-Out Dress

फॉर्मल हो या पार्टिवियर, हर लुक को ग्रेसफुल बनाएं कॉलर नेक ब्लाउज से