फॉर्मल हो या पार्टिवियर, हर लुक को ग्रेसफुल बनाएं कॉलर नेक ब्लाउज से
Other Lifestyle Dec 31 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें कॉलर नेक ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर वी-नेक ब्लाउज
कॉलर के साथ वी-नेक ब्लाउज डिज़ाइन एक आकर्षक और स्लिम लुक देता है। इसे और ज्यादा अट्रेक्टीव बनाने के लिए इसमें खूबसूरत बटन लगवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शर्ट कॉलर ब्लाउज
ब्लाउज की ये डिजाइन दिखने में लगभग कॉप शर्ट की तरह है, इसमें आप फुल, थ्री-फोर्थ या फिर लॉन्ग स्लीव बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर कॉलर
बेल स्लीव के साथ इस तरह के डबल लेयर कॉलर ब्लाउज , साटन, सिंथेटिक, ऑर्गेंजा और टिशू साड़ी के साथ कमाल के लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस कॉलर
हैवी बॉर्डर या लेस वाली साड़ी के साथ इ तरह के लेस कॉलर बनवाए जाते हैं, जो साड़ी के डिजाइन के साथ परफेक्ट मैच होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टैंड कॉलर
ब्लाउज की ये कॉलर, जिसे स्टैंड कॉलर कह जाता है, ये कॉटन, अजरक, सिल्क और मिक्स सिल्क साड़ी और कपड़ों के साथ खूब जचता है, ये कॉलर अक्सर फॉर्म वियर साड़ी के साथ ब्लाउज में बनाते हैं।