Hindi

2025 की शादी में जलवा बिखेरेंगी 10 सिल्क साड़ी, बलमा भी होंगे दीवाने

Hindi

कांचीपुरम सिल्क साड़ी

अगर आप साल 2025 में किसी शादी में जा रहे हैं या आपकी खुद की शादी हैं, तो आपके पास एक कांचीपुरम सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी फॉरएवर होती है, चाहे 2025 हो या 2032 शादियों के सीजन में एक बनारसी साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

अगर आप भी साड़ी में प्रॉपर पटोला लगना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब में आज ही एक पटोला सिल्क साड़ी खरीद कर रख लें और 2025 की शादियों में पहनकर इसे फ्लॉन्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैठणी सिल्क साड़ी

महाराष्ट्र में बनी पैठणी सिल्क साड़ी बहुत ही वाइब्रेंट और क्लासी होती है। खासकर नई नवेली दुल्हनों पर इस तरह के चटकीले रंगों की पैठनी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

मध्य प्रदेश के चंदेरी में बनी चंदेरी सिल्क साड़ी का क्रेज पूरी दुनिया में है। यह लाइट वेट होने के साथ बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लुक देती है, जिसमें ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैसूर सिल्क साड़ी

मैसूर सिल्क साड़ी का तो जवाब ही नहीं है। यह रेशमी धागों से तैयार की जाती है और एक मैसूर सिल्क साड़ी आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

टसर सिल्क साड़ी

टसर सिल्क साड़ी एलिगेंट होने के साथ ही बहुत लाइटवेट होती है और खासकर नई नवेली दुल्हन पर टसर सिल्क साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रॉ सिल्क साड़ी

रॉ सिल्क साड़ी कम मेंटेनेंस में आपको एक्सपेंसिव लुक दे सकती है। आप छोटे-मोटे फंक्शन पर इस तरह की रॉ सिल्क साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

भागलपुरी सिल्क साड़ी

भागलपुरी सिल्क साड़ी आपको एकदम रॉयल और एलिगेंट लुक दे सकती है। शादी के बाद नई नवेली दुल्हन पर भागलपुरी सिल्क साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्ट सिल्क साड़ी

2025 की शादी में अगर आप एकदम ठाठदार लगना चाहती हैं, तो एक आर्ट सिल्क साड़ी को आप आज ही न्यू ईयर सेल से खरीदकर ला सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

बदन को ढकेंगे और बोल्ड भी दिखाएंगे, Net Blouse के 7 Trendy डिजाइंस

कंट्रास्ट लुक में दिखेंगी कमाल ! साड़ी संग पहनें Green Blouse Designs

Yeh Jawaani Hai Deewani फिल्म की नैना लगेंगी आप, पहनें ऐसी Blue Saree

पुराने पैकिंग पेपर को रीयूज करने का तरीका, नं. 3 है कमाल