Hindi

Yeh Jawaani Hai Deewani फिल्म की नैना लगेंगी आप, पहनें ऐसी Blue Saree

Hindi

रफल ब्लू साड़ी

ये जवानी है दीवानी फिल्म दीपिका की ब्लू साड़ी ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। वैसे तो वो फैशन पुराना हो गया हालांकि ब्लू साड़ी की ये डिजाइन्स पहनकर आप बिल्कुल हीरोइन लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन ब्लू नेट साड़ी

आथिया शेट्टी ने मिरर वर्क प्लेन ब्लू साड़ी टो मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज संग स्टाइल किया है। उन्होंने मिनिमल इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया। ऑनलाइन 500 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शीयर नेट साड़ी

ब्लू शीयर साड़ी हॉट लुक देती है। पार्टी में सबसे यूनिक दिखना है तो इसे विकल्प बनाएं। बाजार में 1000-1200 रु तक मिल जायेगी। इसे आप ब्रालेट और मिनिमल ज्वेलरी संग स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल शेड ब्लू साड़ी

बनारसी स्टाइल पर ऐसी डबल शेड साड़ी पहनकर आप क्लासी क्वीन लगेगी। आप आउटफिट को बोल्ड लुक देते हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देते हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

साटन साड़ी हर ओकेजन के लिए बढ़िया विकल्प है। यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक सभी इसे पहन सकती है। मार्केट में प्लेन साटन साड़ी 1000 रु की रेंज मिल जायेगी। जिसे कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी

 इस साल सीक्वेन वर्क ने जमकर धूम मचाई। आप महफिल में सबसे अलग दिखना है तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ये नेट+सोबर दोनों रेंज मिल जायेगी। इसे खरीदने के 2000 रु तक खर्त करने पड़ेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉर्डर एंब्रॉयडरी साड़ी

आजकल महिलाओं को बॉर्डर एंब्रॉयडरी साड़ी भी खूब पसंद आ रही है। भड़कीली न होकर भी ये बहुत गॉर्जियस लगती है। ऑफिस और छोटे-फंक्शन के लिए ये साड़ी बढ़िया विकल्प है। 

Image credits: Pinterest

पुराने पैकिंग पेपर को रीयूज करने का तरीका, नं. 3 है कमाल

हंसमुख सांवली सूरत पर पिया हार जाएंगे दिल! चुनें Kajol सी 7 साड़ियां

Palazzo Saree की स्टनिंग डिजाइंस, पहनकर मिलेगा Comfortable+Classy ठाठ

2025 में होगा मंगल का राज, घर लाएं इस देव की तस्वीर मिलेगी अपार सफलता!