पुराने पैकिंग पेपर को रीयूज करने का तरीका, नं. 3 है कमाल
Other Lifestyle Dec 30 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
DIY बुक कवर
पुराने पैकिंग पेपर से आप किताबों और कॉपी के कवर बना सकते हैं। यह ना केवल आपकी किताबों को सेफ रखेंगे, बल्कि उन्हें एक खूबसूरत लुक भी देंगे।
Image credits: social media
Hindi
क्राफ्ट प्रोजेक्ट में करें इस्तेमाल
पुराने पैकिंग पेपर का इस्तेमाल करके आप DIY प्रोजेक्ट भी बना सकते हैं। जैसे कोलाज, ग्रीटिंग कार्ड, हैंडमेड लैंपशेड बनाना आदि।
Image credits: social media
Hindi
नेल आर्ट करें
पॉलिथीन वाले रैपिंग पेपर को छोटे-छोटे पीस में कट करके आप नेल पेंट के ऊपर स्टिक करके ऊपर से नेल पेंट फिक्सर लगाएं, यह एक बेहतरीन नेल आर्ट लुक आपको देगा।
Image credits: social media
Hindi
डेकोरेटिव बैग्स बनाएं
पुराने पैकिंग पेपर से छोटे डेकोरेटिव बैग बनाकर आप इसे गिफ्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इको फ्रेंडली भी होते हैं और काफी अट्रैक्टिव लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टोरेज बॉक्स को डेकोरेट करें
अगर आपके पास पुराने मटमैले से स्टोरेज प्लास्टिक बॉक्स पड़े हैं, तो आप पैकिंग पेपर का इस्तेमाल करके इन्हें क्रिएटिव और डेकोरेटिव लुक दे सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
किचन लाइनर के रूप में करें इस्तेमाल
पुराने पैकिंग पेपर को अलमारी या दराज के लिए लाइनर के रूप में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सफाई को मेंटेन रखने में मदद करेगा और क्रिएटिव टच भी देगा।
Image credits: social media
Hindi
लिफाफे बनाएं
पुराने रैपिंग पेपर का इस्तेमाल करके आप छोटे लिफाफे भी बना सकते हैं और इसमें पैसे रखकर घर में आने जाने वाले लोगों को या शगुन के पैसे रखकर दे सकते हैं।