पुराने पैकिंग पेपर को रीयूज करने का तरीका, नं. 3 है कमाल
Hindi

पुराने पैकिंग पेपर को रीयूज करने का तरीका, नं. 3 है कमाल

DIY बुक कवर
Hindi

DIY बुक कवर

पुराने पैकिंग पेपर से आप किताबों और कॉपी के कवर बना सकते हैं। यह ना केवल आपकी किताबों को सेफ रखेंगे, बल्कि उन्हें एक खूबसूरत लुक भी देंगे।

Image credits: social media
क्राफ्ट प्रोजेक्ट में करें इस्तेमाल
Hindi

क्राफ्ट प्रोजेक्ट में करें इस्तेमाल

पुराने पैकिंग पेपर का इस्तेमाल करके आप DIY प्रोजेक्ट भी बना सकते हैं। जैसे कोलाज, ग्रीटिंग कार्ड, हैंडमेड लैंपशेड बनाना आदि।

Image credits: social media
नेल आर्ट करें
Hindi

नेल आर्ट करें

पॉलिथीन वाले रैपिंग पेपर को छोटे-छोटे पीस में कट करके आप नेल पेंट के ऊपर स्टिक करके ऊपर से नेल पेंट फिक्सर लगाएं, यह एक बेहतरीन नेल आर्ट लुक आपको देगा।

Image credits: social media
Hindi

डेकोरेटिव बैग्स बनाएं

पुराने पैकिंग पेपर से छोटे डेकोरेटिव बैग बनाकर आप इसे गिफ्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इको फ्रेंडली भी होते हैं और काफी अट्रैक्टिव लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टोरेज बॉक्स को डेकोरेट करें

अगर आपके पास पुराने मटमैले से स्टोरेज प्लास्टिक बॉक्स पड़े हैं, तो आप पैकिंग पेपर का इस्तेमाल करके इन्हें क्रिएटिव और डेकोरेटिव लुक दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

किचन लाइनर के रूप में करें इस्तेमाल

पुराने पैकिंग पेपर को अलमारी या दराज के लिए लाइनर के रूप में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सफाई को मेंटेन रखने में मदद करेगा और क्रिएटिव टच भी देगा।

Image credits: social media
Hindi

लिफाफे बनाएं

पुराने रैपिंग पेपर का इस्तेमाल करके आप छोटे लिफाफे भी बना सकते हैं और इसमें पैसे रखकर घर में आने जाने वाले लोगों को या शगुन के पैसे रखकर दे सकते हैं।

Image credits: social media

हंसमुख सांवली सूरत पर पिया हार जाएंगे दिल! चुनें Kajol सी 7 साड़ियां

Palazzo Saree की स्टनिंग डिजाइंस, पहनकर मिलेगा Comfortable+Classy ठाठ

2025 में होगा मंगल का राज, घर लाएं इस देव की तस्वीर मिलेगी अपार सफलता!

Baby Boy के रखें मारुति जैसे बलशाली नाम, हनुमानजी जैसी आएगी शक्ति!