Hindi

हंसमुख सांवली सूरत पर पिया हार जाएंगे दिल! चुनें Kajol सी 7 साड़ियां

Hindi

साटन ब्राउन टैशल डिजाइन साड़ी

काजोल ने ब्राउन कलर की टैशनल बॉर्डर साड़ी पहनी है। बॉर्डर में एंब्रॉयडरी वर्क के साथ मटैलिक टैशल डिजाइन इसे खास बना रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी सिल्क ब्लू साड़ी

ब्रॉड बॉर्डर की ब्लू जरी साड़ी में बूटी वर्क किया गया है। ऐसी साड़ियां डार्क कॉम्प्लेक्शन की लड़कियों पर खूब जमती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाल रंग की एंब्रॉयडरी साड़ी

लाल रंग की एंब्रॉयडरी साड़ी दिखाने में सिंपल एंड सोबर है। आप ऐसी साड़ी के साथ कटआउट वर्क वाला मैचिंग ब्लाउज वेयर करें।

Image credits: insta
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

डार्क कॉम्प्लेक्शन पर पिंक एंब्रॉयडरी साड़ी काजोल पर खूब जंच रही है। आपके वॉर्डरोब में काजोल सी पिंक साड़ी जरूर होनी चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

डार्क कॉम्प्लेक्शन पर आप ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी आपकी सांवली रंगत को निखार देगी। साथ में डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज जंचेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन साड़ी

अगर आप ऑफिस पार्टी के लिए फैशनेबल साड़ी चुनने जा रही हैं तो पैरेट ग्रीन सिल्क साड़ी पहन सज सकती हैं। ऐसी साड़ियां 1500 रु में मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

Palazzo Saree की स्टनिंग डिजाइंस, पहनकर मिलेगा Comfortable+Classy ठाठ

2025 में होगा मंगल का राज, घर लाएं इस देव की तस्वीर मिलेगी अपार सफलता!

Baby Boy के रखें मारुति जैसे बलशाली नाम, हनुमानजी जैसी आएगी शक्ति!

ऑफिस में अलग से दिखेगा रुआब ! वियर करें Pakistani Woolen Suit