Hindi

ऑफिस में अलग से दिखेगा रुआब ! वियर करें Pakistani Woolen Suit

Hindi

पाकिस्तानी सलवार सूट

रॉयलिटी में पाकिस्तानी वूलेन सलवार सूट सभी को पीछे छोड़ देते हैं। वर्किंग वुमन हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। ये आजकल भारी डिमांड में होने के साथ गजब की स्टाइल देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी वूलेन सलवार सूट

थ्रेड वर्क पर लूज स्लीव पाकिस्तानी वूलेन सूट हर उम्र की महिलाओं पर खिलते हैं। आप पश्मीना-कश्मीरी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये सूट कंट्रास्ट दुपट्टे संग खूब जंचंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा वूलन सूट

पाकिस्तानी पठानी शरारा वुलन सूट की बात ही निराली होती है। ये फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट मेल है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक इसकी वैरायटी मिल जायेगी। जिसे आप मिनिमल जूलरी संग पहनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेट कट वूलन सूट

हैंड प्रिंट पर बना ये स्ट्रेट कट वूलन सलवार सूट रॉयल लुक देगा। फोटो में पैजामी की जगह फ्लेयर धोती पहनी गई है। हालांकि आप इसे कंट्रास्ट लैगिंग या फिर प्लाजो से रिप्लेस कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड वूलन सूट

2024 में प्रिंटेड सलवार सूट की भारी डिमांड है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ शानदार लुक देता है। आप भी कुछ सोबर पर चटख पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये आराम से मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वूलन सलवार सूट

एंब्रॉयडरी वूलन सलवार सूट लाइटवेट होने के साथ बहुत प्यारा लुक देते हैं। पार्टी वियर सूट की तलाश है तो इसे चुन सकती हैं। ये बहुत फैशनेबल लगते हैं। सूट हैवी ज्वेलरी कैरी करने से बचे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी वूलेन सलवार सूट

सलवार सूट से हटकर आप इस तरह की वूलेन कुर्ती विद प्रिंटेड पैंट पहन सकती हैं। ये फैशन+कंफर्ट दोनों बरकरार रखेंगे। ऑनलाइन 700-1000 रु तक ऐसे सूट आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क पाकिस्तानी सूट

फ्लोरल वर्क इस साल सेलेब्स की पहली पसंद है। आप भी ऑफिस में स्टाइलिश हसीना दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ये ठंड से बचाने के साथ लुक भी कमाल का देगा। 

Image credits: Pinterest

शॉल ओढ़ने के ये 5 ट्रेंडी तरीके, जो साड़ी लुक को बनाएंगे शानदार!

राधा-सी छवि मोह लेगी सबका मन! चुनें Mallika Singh से 7 खूबसूरत सूट

सिग्नेचर स्टाइल में पहनें Gota Patti Suits, पतिदेव होंगे Full लट्टू

Ex के पास नहीं जाएगा BF, NY2025 पार्टी में पहनें Tripti Dimri सी ड्रेस