Hindi

सिग्नेचर स्टाइल में पहनें Gota Patti Suits, पतिदेव होंगे Full लट्टू

Hindi

आसमानी गोटा-पट्टी शरारा सेट

गोटा-पट्टी में आपको कई सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप ऐसा आसमानी शरारा सेट भी चुन सकती हैं। इसमें येलो बेस वाला दुपट्टा रंग जमाने का काम कर रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रानी पिंक गोटा-पट्टी गरारा

चौड़ाई वाली लेस कलेक्शन में आप इस तरह का रानी पिंक गोटा-पट्टी गरारा देख सकती हैं। आप फैंसी लुक के लिए ऐसा स्टनिंग रानी पिंक गरारा सेट चुन सकती हैं। फ्लेयर गरारा चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोटा-पट्टी शिमर शरारा

नेट और डबल कलर फैब्रिक में आप इस तरह का हैवी गोटा-पट्टी शिमर शरारा डिजाइन देख सकती हैं। शादी से लेकर पार्टी वियर के लिए ऐसे सेट डिजाइन खूब डिमांड में रहते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बंधेज प्रिंट फ्लेयर शरारा सेट

प्रिंटेड सूट या कुर्ती में 2 से 3 लेयर में लेस का इस्तेमाल भी खूब छाया हुआ है। ट्रेडिशनल लुक के लिए ऐसा बंधेज प्रिंट फ्लेयर शरारा सेट ले सकती हैं। इसमें गोल्डन एंब्रायडरी की गई है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर गोटा-पट्टी फ्लेयर शरारा सेट

आप 2 लेयर बारीक चौड़ाई वाली लेस वाला ऐसा सिल्वर गोटा-पट्टी फ्लेयर शरारा सेट भी चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन देखने में काफी हैवी लुक देने में मदद करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

धोती-अनारकली गोटा पट्टी सूट

टैसल्स लेस पैटर्न वाला आप ऐसे हैवी धोती-अनारकली गोटा पट्टी सूट ले सकती हैं। चौड़ी फूलों वाली डिजाइन में इस तरह की गोटा-पट्टी लेस में सूट पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइनिंग गोटा-पट्टी शरारा सेट

आजकल सबसे ज्यादा राउंड-नेकलाइन को पसंद किया जाने लगा है। इसमें आप पतली लाइनिंग लेस वाले गोटा-पट्टी शरारा सेट से सकती हैं। इसमें आप चौड़ी सिंपल लेस ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest

Ex के पास नहीं जाएगा BF, NY2025 पार्टी में पहनें Tripti Dimri सी ड्रेस

पोनीटेल- ब्रेड की खूबसूरती से चेहरे में आएगा नूर, चुनें 6 हेयर एसेसरीज

जमकर होगी सासू मां की तारीफ ! बहू को गिफ्ट करें Gold Bangles

आंखों की सुंदरता से चमकेगा फेस, बिन आईशैडो के ऐसे करें Eye Makeup