आप वेस्टर्न आउटफिट में अगर साइड पोनीटेल बना रही हैं तो मोरपंख की हेयर एसेसरीज चूज करें। लूज पोनीटेल में अप्सरा सी खूबसूरत लगेंगी।
आप एंब्रॉयडरी सूट के साथ लॉन्ग ब्रेड बना रही हैं तो सफेद फूलों की लंबी लड़ी को हेयर पिन की मदद से घुमाकर लगा सकती हैं। ये लुक नेचुरल और सोबर लगेगा।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो हेयर एसेसरीज भी लंबी चुन सकती हैं। आपको मार्केट में 500 के अंदर पर्ल की लॉन्ग हेयर एसेसरीज मिल जाएंगी।
ब्रेड को स्टाइलिश और चमकीला लुक देना चाहती हैं तो महंगी एसेसरीज की जरूरत नहीं। आप घर में पड़े गोटापट्टी को बालों में लगा न्यू लुक पा सकती हैं।
अगर आपको ज्यादा हेयर एसेसरीज की जानकारी नहीं तो लॉन्ग ब्रेड में 2 से 3 क्रिस्टल फ्लोरल एसेसरीज लगाकर भी गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
बालों को कलरफुल लुक देना है तो ड्रेस से मैचिंग मैटल लटकन एसेसरीज खरीदें। इसे आप आसाी से अप लिफ्ट पोनीटेल में लगा स्टनिंग दिख सकती हैं।
जमकर होगी सासू मां की तारीफ ! बहू को गिफ्ट करें Gold Bangles
आंखों की सुंदरता से चमकेगा फेस, बिन आईशैडो के ऐसे करें Eye Makeup
शराब के नशे में नया साल ना हो बर्बाद, हैंगओवर उतारने के लिए करें 7 काम
47+ में 27 सी जवान ! New Year पार्टी पर चुनें अनुपमा जैसी Hairstyle