Hindi

47+ में 27 सी जवान ! New Year पार्टी पर चुनें अनुपमा जैसी Hairstyle

Hindi

अनपुमा हेयर स्टाइल

अपनुमा शो घर-घर पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली एक्टिंग के साथ फैशन की दुनिया की रानी है। आप भी पार्टी-फंक्शन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

लूज ब्रिड विद फ्लावर

ऑफिस पार्टी में ट्रेडिशनल से बढ़िया कुछ नहीं होता। आप भी अनुपम सी साड़ी पहनकर साथ में ओपन लूज ब्रेड बनाएं। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए गजर या फूलों का इस्तेमाल करना बढ़िया रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयर स्टाइल

विंटेज लुक स्टाइल करते हुए अनुपमा ने सलवार सूट संग वन साइट वेवी हेयर चुने हैं। इसके लिए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें। बाद में ड्रायर की हेल्प से वेवी लुक देते हुए गुलाब लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी बन हेयर स्टाइल

साड़ी हो या फिर लहंगा मेसी बन से बढ़िया कुछ नहीं होता है। सीक्वेन साड़ी को मिनिमल रखते हुए अनुपमा ने मेनी जूड़ा बनाया। आप रोलर की हेल्प से इसे तैयार करें। साथ में फ्लीक्स खिलेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी विद कर्ल

अगर ट्रेडिशनल से हटरकर कोई ड्रेस पहन रही हैं तो ज्यादा तामझाम की बजाय अनुपमा सी हाई कर्ल पोनी चुनें। ये क्लासी लुक देने के साथ बनाने में भी बहुत ज्यादा आसान है। 

Image credits: instagram
Hindi

गजरा हेयर स्टाइल विद गजरा

सिल्क-बनारसी साड़ियों को रॉयल लुक देने के लिए जूड़े से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप भी ऐसा ही कुछ लुक चाहती हैं तो रोलर की मदद से बनाते हुए बन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

पफ विद ओपन हेयर

बाल लंबे हैं तो अनुपमा सी पफ विद ओपन हेयर चुनें। जहां बालों को लाइट वेवी बनाया गया है। जबकि आगे से फ्लीक्स दिये गए हैं। ऐसे हेयर में हेयर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। 

Image credits: instagram

BB Fame ईशा सिंह के लहंगा लुक, 1st मीट में शादी की बात कर देंगे पक्की

कॉटन और लिनेन साड़ी में है ये 6 बड़े अंतर, किसे चुनेंगी ऑफिस के लिए?

सालों से इस्तेमाल करके गंदे हो गई तकिया के रुई और फोम, ऐसे करें साफ

Full में लगेंगी Fabulous! ब्लाउज की स्लीव में चुनें 7 Trendy Designs