Hindi

Full में लगेंगी Fabulous! ब्लाउज की स्लीव में चुनें 7 Trendy Designs

Hindi

7 ब्लाउज स्लीव डिजाइन्स

फुल स्लीव्स के ट्रेंडी डिजाइन्स आपके पहनावे में नयापन और स्टाइल जोड़ सकते हैं। यहां 7 शानदार ब्लाउज स्लीव डिजाइन्स दिए गए हैं, जो आपको फुल-ऑन फैशनेबल लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

रफल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

रफल स्लीव्स (Ruffle Sleeves) लेयरिंग और रफल्स, ड्रामेटिक और क्यूट लुक देते हैं। यह डिज़ाइन बहुत ही यूनिक और आकर्षक लगता है। प्लेन साड़ी ऐसा ब्लाउज बनवाकर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

कटआउट स्लीव्स (Cut-Out Sleeves) आपको बोल्ड और स्टाइलिश लुक देती हैं। इसे शिमर या ग्लिटरी फैब्रिक के साथ ट्राई करें। पार्टी या रिसेप्शन वियर के लिए ये ब्लाउज स्लीव परफेक्ट रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

बैलून स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

बैलून स्लीव्स (Balloon Sleeves) आपको मॉडर्न और फेमिनिन लुक देती हैं। इसे शिफॉन, नेट या सॉफ्ट सिल्क फैब्रिक में बनवाएं। हाई वेस्ट साड़ियों या स्कर्ट के साथ इसे मैच करें।

Image credits: social media
Hindi

बेल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

बेल स्लीव्स (Bell Sleeves) का फ्लेयर्ड लुक बेहद ग्रेसफुल दिखता है। इसे फैंसी पार्टियों और शादियों के लिए चुनें। इसे जॉर्जेट या साटन साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव्स (Puff Sleeves) रेट्रो लुक के लिए बेस्ट हैं। यह डिजाइन हल्की और भारी दोनों तरह की साड़ियों के साथ सूट करती हैं। पतले और लंबे हाथों पर यह डिजाइन शानदार लगता है।

Image credits: social media
Hindi

केप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

केप स्लीव्स (Cape Sleeves) में एक फ्लोइंग इफेक्ट होता है, जो आपको रॉयल लुक देता है। इसे शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में बनवाएं। भारी कढ़ाई वाली साड़ियों के साथ इसे पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

शीर स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

शीर स्लीव्स (Sheer Sleeves) नेट या ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से बनी एलिगेंट और स्टाइलिश दिखती हैं। इसे मिनिमल एम्ब्रॉइडरी के साथ ट्राई करें। लाइटवेट और फॉर्मल साड़ियों पर ये खूब जचेगा।

Image credits: social media

पड़ोसन हो जाएगी फैन, कॉपी करें Tejasswi Prakash के सेसी ब्लाउज

साल भर लोग देंगे हुस्न की मिसाल, पहनें शरवरी वाघ से Western Outfits!

कपल के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 पार्क, नए साल पर बनाएं रंगीन याद

छोड़िये सोने-चांदी का मोह, न्यू ईयर में पहनें Brass Handmade Rings!