Hindi

साल भर लोग देंगे हुस्न की मिसाल, पहनें शरवरी वाघ से Western Outfits!

Hindi

न्यू ईयर में पहनें ये ग्लैमरस लुक

नए साल की पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखना है? फ्लोरल गाउन से लेकर कोर्सेट टॉप तक, ये आउटफिट्स आपको देंगे ग्लैमरस और बोल्ड लुक। न्यू ईयर पार्टी की जान बनने के लिए तैयार हो जाइए!

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल गाउन

फ्लोरल गाउन की ये डिजाइन बेहद ग्लैमरस, ट्रेंडी और क्लासी लुक देगी। ये आउटफिट बेहद यूनिक और ग्लैमरस स्टाइल के साथ आपको न्यू ईयर पार्टी की जान बना देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर मिनी फ्रॉक

फ्रॉ का जमाना गया नहीं जनाब, आप भी पार्टी की प्रिंसेस बनने के लिए इस तरह से ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर फ्रॉक आपके ऊपर बेहद कमाल दिखेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्सेट टॉप एंड स्कर्ट

कोर्सेट टॉप के साथ इस तरह लॉन्ग बॉडीकॉन स्कर्ट आपको पार्टी का शो स्टॉपर बना देगी। ये ड्रेस दिखने में न सिर्फ ग्लैमरस है बल्की आपको बोल्ड लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी ड्रेस

पॉर्टी में दिखाना है बोल्ड और क्लासी लुक देना है, तो आप इस तरह के मिनी ड्रेस पहन सकती हैं। बेहतरीन स्टाइल, कलर और डिजाइन के साथ बेहद खूबसूरत है।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉप एंड ट्राउजर

क्रॉप टॉप, जैकेट और ट्राउजर के साथ ये फॉर्मल और पार्टिवियर लुक का परफेक्ट कॉम्बो आउटफिट आपको न्यू ईयर में बॉसी और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram

कपल के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 पार्क, नए साल पर बनाएं रंगीन याद

छोड़िये सोने-चांदी का मोह, न्यू ईयर में पहनें Brass Handmade Rings!

Chess Board सी नहीं दिखेंगी बोरिंग, 7 Tips से पहनें Black+White Saree

Immersion Rod से करंट का डर? ये 5 नियम आपको रखेंगे सेफ!