कपल के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 पार्क, नए साल पर बनाएं रंगीन याद
Other Lifestyle Dec 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन अपनी ऐतिहासिक संरचनाओं और खूबसूरत हरियाली के लिए जाना जाता है। कपल्स के लिए यह जगह रोमांटिक वॉक और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pexels
Hindi
नेहरू पार्क
चाणक्यपुरी में स्थित यह पार्क अपनी शांत और सुकूनभरी वाइब के लिए मशहूर है। यहां का म्यूजिक इवेंट और ओपन एयर मूवी स्क्रीनिंग कपल्स को खूब पसंद आती है।
Image credits: freepik
Hindi
डियर पार्क
हौज खास के पास स्थित यह पार्क कपल्स के लिए एक शानदार पिकनिक स्पॉट है। यहां आप हरियाली, झील और हिरणों का नजारा एक साथ देख सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
यह जगह आपकी पांचों इंद्रियों को ताजगी का अहसास कराती है। यहां की खूबसूरत थीम्ड गार्डन्स और आर्ट इंस्टॉलेशन आपके पल को और भी खास बना देंगे। साकेत में यह पार्क स्थित है।
Image credits: social media
Hindi
संजय वन
वसंत कुंज और महरौली के बीच संजय वन स्थित हैं। यह जंगल जैसा पार्क प्राकृतिक प्रेमियों के लिए एकदम सही है। यहां की साइलेंस और हरियाली कपल्स को शांति और सुकून का अनुभव देती है।