Hindi

कपल के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 पार्क, नए साल पर बनाएं रंगीन याद

Hindi

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन अपनी ऐतिहासिक संरचनाओं और खूबसूरत हरियाली के लिए जाना जाता है। कपल्स के लिए यह जगह रोमांटिक वॉक और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pexels
Hindi

नेहरू पार्क

चाणक्यपुरी में स्थित यह पार्क अपनी शांत और सुकूनभरी वाइब के लिए मशहूर है। यहां का म्यूजिक इवेंट और ओपन एयर मूवी स्क्रीनिंग कपल्स को खूब पसंद आती है।

Image credits: freepik
Hindi

डियर पार्क

हौज खास के पास स्थित यह पार्क कपल्स के लिए एक शानदार पिकनिक स्पॉट है। यहां आप हरियाली, झील और हिरणों का नजारा एक साथ देख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

 यह जगह आपकी पांचों इंद्रियों को ताजगी का अहसास कराती है। यहां की खूबसूरत थीम्ड गार्डन्स और आर्ट इंस्टॉलेशन आपके पल को और भी खास बना देंगे। साकेत में यह पार्क स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

संजय वन

वसंत कुंज और महरौली के बीच संजय वन स्थित हैं। यह जंगल जैसा पार्क प्राकृतिक प्रेमियों के लिए एकदम सही है। यहां की साइलेंस और हरियाली कपल्स को शांति और सुकून का अनुभव देती है।

Image credits: social media

छोड़िये सोने-चांदी का मोह, न्यू ईयर में पहनें Brass Handmade Rings!

Chess Board सी नहीं दिखेंगी बोरिंग, 7 Tips से पहनें Black+White Saree

Immersion Rod से करंट का डर? ये 5 नियम आपको रखेंगे सेफ!

कम बजट में लें नन्ही परी के लिए पायल, 1K में चुनें खूबसूरत डिजाइन!