छोड़िये सोने-चांदी का मोह, न्यू ईयर में पहनें Brass Handmade Rings!
Other Lifestyle Dec 29 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें ब्रास रिंग की लेटेस्ट डिजाइन
सोने-चांदी को भूल जाइए, इस नए साल में ब्रास रिंग्स का ट्रेंड है! स्टोन, स्पाइरल, एडजस्टेबल, कई डिज़ाइन में ब्रास रिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन ब्रास रिंग
ब्रास मेटल में आपको कई खूबसूरत डिजाइन में रिंग मिल जाएंगे, इसमें आप कई अलग-अलग कलर के स्टोन वाले रिंग आपके वेस्टर्न आउटफिट के साथ जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजस्टेबल ब्रास रिंग डिजाइन
एडजस्टेबल ब्रास रिंग की ये डिजाइन हेंडमेंड जूलरी के खास कलेक्शन में से एक है, जिसमें इस रिंग को आप किसी भी रिंग में पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्पायरल डिजाइन ब्रास रिंग
स्पायरल रिंग की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और क्लासी लुक देगी। स्पायरल रिंग के इस डिजाइनर पीस को आप रेड, ब्लैक गाउन और बॉडीकॉन ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड ग्रीन स्टोन ब्रास रिंग
एंब्राल्ड ग्रीन स्टोन ब्रास रिंग आपके हाथों को रॉयल और रीच लुक देगी। आप इस तरह तरह के हैंडमेड रिंग को किसी भी वेस्टर और एथनिक वियर के साथ पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेन डिजाइन ब्रास रिंग
टेन डिजाइन ये ब्रास रिंग बेहद मॉर्डर और क्लासी लुक देगी। इस डिजाइन के हेंडमेड ब्रास रिंग आपके आउटफिट को क्लासी और मॉर्डन टच देगी।