Hindi

सोना नहीं पहनें Golden Saree, पिया जी भी बोलेंगे सोने सा अंग है तेरा!

Hindi

देखें गोल्डन कलर की साड़ी

गोल्डन साड़ी पहनकर पाएँ रॉयल लुक! टिशू, सिल्क, ऑर्गेंजा से लेकर मिरर वर्क तक, हर तरह की डिज़ाइन के साथ चमकें। कम बजट में भी दिखें स्टाइलिश!

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

टिशू साड़ी की बात ही कुछ और है, इस साल टिशू साड़ी खूब ट्रेंड में है। ऐसे में यदि आपके पास अच्छा बजट है, तो आप इस तरह के गोल्डन टिशू साड़ी पहन राजकुमारी वाले ठाठ पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

टिशू और सिल्क साड़ी खरीदने का बजट नहीं है, तो क्या हुआ, आप ऑर्गेंजा साड़ी को भी गोल्डन कलर में खरीद अपने आप को रीच और क्लासी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर की ये सिल्क साड़ी आपको रॉयल, लग्जरी और क्लासी लुक देगी। साड़ी की ये डिजाइन आपके खूबसूरती को महारानी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

एंब्रॉयडरी नहीं पसंद तो, इस तरह बॉर्डर वाली खूबसूरत मिरर वर्क साड़ी भी आपके बदन को सोने सा खूबसूरत लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन एंड पर्ल एंब्रॉयडरी साड़ी

स्टोन और पर्ल वर्क में सजी इस गोल्डन साड़ी का फैब्रिक बेहद सॉफ्ट और पतला है। ये साड़ी आपके खूब जचेगी, साथ ही आपको पतला लुक देगी।

Image credits: Pinterest

बहू होगी जलकर खाक ! जब शादी में बेटी को पहनाएंगी ये गोल्ड झुमकी

गोल्ड या डायमंड मंगलसूत्र, किसकी दीवानी हैं Gen Z दुल्हनिया

ऑफिस में सब कहेंगे रॉयल क्वीन ! पहनें 8 Pashmina Kashmiri suits

7 Tips बना देंगी Attractive, ऑफिस कुर्ती में लगेंगी स्टाइल की रानी