Hindi

ऑफिस में सब कहेंगे रॉयल क्वीन ! पहनें 8 Pashmina Kashmiri suits

Hindi

पश्मीना सलवार सूट

सर्दियों में पश्मीना सलवार सूट की डिमांड बढ़ जाती है। ये गरमाहट देने के साथ स्टाइलिश लगते हैं। आप भी सूट खरीदने की सोच रही हैं तो इन डिजान्स को जरूर एक्सप्लोर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कढ़ाईदार पश्मीना सूट

ऑफिस पार्टी के लिए इस तरह के कढ़ाईदार पश्मीना सूट परफेक्ट है। आमतौर पर ये हैंड फ्लावर एंब्रॉयडरी पर आते हैं। आप भी सोबर लुक में ग्लमैरस दिखना चाहती हैं तो इसे जरूर खरीदें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड पश्मीना सलवार कमीज

फूल-पत्ती और कलीदार डिजाइन के साथ प्रिंटेड पश्मीना सलवार सूट के कई पैर्टन मिल जायेंगे। आप इसे जींस या फिर प्लाजो संग पहनें। इस आउटफिट संग हैवी नहीं मिनिमल जूलरी कैरी करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर पश्मीना सलवार सूट

ब्लॉक प्रिंट पश्मीना सलवार सूट ऑफिस के अलावा आप हर ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। ये सोबर होकर भी क्लासी लगते हैं। आप भी हैवी वर्क से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जामावार पश्मीना सलवार सूट

जामावार पश्मीना सूट शाही और रॉयलिटी देते हैं। ये पारांपरिक डिजाइन के साथ आते हैं। आप इसे ऑफिस तो नहीं हालांकि पार्टी के लिए चुन सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार तक ये मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट पश्मीना सलवार सूट

ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए डिजिटल प्रिंट पश्मीना सूट भारी डिमांड में है। ये ट्रेडिशनल पैटर्न और मॉर्डन डिजाइन के साथ आते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस सूट की कई वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी पश्मीना सलवार सूट

स्टोन एंब्रॉयडी पर ऐसा पश्मीना सलवार सूट फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे कॉलर नेक या फिर पठानी पैटर्न पर खरीद सकती हैं। ऑनलाइन 1500 रु तक ये मिल जायेगा। 

Image credits: Pinterest

7 Tips बना देंगी Attractive, ऑफिस कुर्ती में लगेंगी स्टाइल की रानी

43+ में दिखेंगी 20 जैसी जवान ! पहनें अंगूरी भाभी सी Designer Saree

ऑफिस में लुक की बज जाएगी बैंड, साड़ी के साथ ना करें ये 7 मिस्टेक

ससुराल में होगा जलवा ! साड़ी संग चुनें शाहिद कपूर की बीवी से Hairstyle