Hindi

43+ में दिखेंगी 20 जैसी जवान ! पहनें अंगूरी भाभी सी Designer Saree

Hindi

प्लेन साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज

वर्किंग वुमन हैं तो शुभांगी अत्रे की  तरह प्लेन साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये फॉर्मल+क्लासी दोनों लगते हैं। बाजार में 700-1000रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी

हैवी आउटफिट नहीं संभाल पाती हैं तो प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर एंब्रॉयडरी नेट ब्लाउज स्टाइल किया। जहां नेक पर स्टोन लगे हैं। आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

सिंपल बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी हर ओकेजन के लिए बढ़िया विकल्प है। सुभांगी ने साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए कंट्रास्ट सीक्वेन वर्क गोल्डन ब्लाउज स्टाइल किया है। आप भी इसे रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी।  

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी डिजाइन

ब्लैक नेट साड़ी हर महिला के पास होनी चाहिए। बाजार में 1000-3000 रु तक बढ़िया साड़ी खरीद सकती हैं। शुभाग ने ब्रॉड शोल्डर वी नेक ब्लाउज और कुंदन इयररिंग्स संग लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

प्रिंटेड साड़ी इस साल का सबसे बड़ा ट्रेंड रही। सेलेब फैशन पसंद हैं तो प्लेन ब्लाउज संग इसे टीमअप करें। ऑनलाइन 500 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। जिसे जूलरी के साथ हैवी बनाये।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

डबल शेड साड़ी डिजाइन

डबल शेड साड़ी फैशन के टॉप ट्रेंड में शामिल है। सुभागी ने ब्लैक-पिंक साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना है। मार्केट में इस पैटर्न की साड़ी 1 हजार रु तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी कम पैसों में शानदार लुक देती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 700 रु तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जायेगी। जिसे आप ब्रालेट ब्लाउज संग स्टाइल कर फैशनिस्टा लगेंगी। 

Image credits: instagram- shubhangiaofficial

ऑफिस में लुक की बज जाएगी बैंड, साड़ी के साथ ना करें ये 7 मिस्टेक

ससुराल में होगा जलवा ! साड़ी संग चुनें शाहिद कपूर की बीवी से Hairstyle

करीना कपूर की तरह बन जाएं अपनी फेवरेट, पहनें 8 सोबर सलवार सूट

शॉर्ट हाइट गर्ल सुन लें, ब्लाउज बनवाते वक्त ना करें 7 Fashion Mistakes