ऑफिस में लुक की बज जाएगी बैंड, साड़ी के साथ ना करें ये 7 मिस्टेक
Other Lifestyle Dec 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
हैवी और चमकीली साड़ी ना पहनें
ऑफिस में पार्टी टाइप साड़ी नहीं पहनकर जानी चाहिए। हैवी कढ़ाई, चमकीले रंग या गोटा पत्ती वर्क वाली साड़ी ऑफिस के लिए बिल्कुल सही नहीं होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
गलत फैब्रिक चुनना
साड़ी का फैब्रिक हैवी वाला ना रखें। बल्कि ऑफिस में आप कॉटन, लिनेन या हल्की सिल्क साड़ी पहनें। हैवी फैब्रिक वाली साड़ी ज्यादा फिसलती है, जिससे कैरी करने में दिक्कत होगी।
Image credits: pinterest
Hindi
भड़कीले रंग की साड़ी ना पहनें
गहरे और चमकीले रंगों के बजाय हल्के और पीसफुल रंगों का चयन करें। ऑफिस के माहौल के लिए पेस्टल शेड्स, न्यूट्रल टोन या हल्के प्रिंट की साड़ियां सही होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
बोल्ड ब्लाउज डिजाइन
ऑफिस में आप डीप नेक या बैकलेस ब्लाउज पहनकर ना जाएं। वर्क प्लेस के लिए यह उचित नहीं होता है। आप फुल स्लीव्स, 3/4th स्लीव्स या हाई नेक ब्लाउज बेहतर ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
गलत पिनिंग या साड़ी का ठीक से न बंधना
साड़ी को ठीक से पिन करना जरूरी है, ताकि यह पूरे दिन सही ढंग से टिकी रहे। ढीली या गलत तरीके से बंधी साड़ी आपके लुक को खराब कर सकती है और आपको असहज महसूस हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ज्यादा एक्सेसरीज ना पहनें
ऑफिस लुक को सिंपल और एलिगेंट रखें। हल्के झुमके, एक पतली चूड़ी या वॉच और सिंपल चेन ही पर्याप्त हैं। भारी गहने पहनने से बचें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी मेकअप ना करें
साड़ी के साथ आप हैवी मेकअप करके भी ऑफिस ना जाएं। आप मिनिमल मेकअप और लाइट लिपस्टिक शेड्स का प्रयोग करें।