Hindi

शॉर्ट हाइट गर्ल सुन लें, ब्लाउज बनवाते वक्त ना करें 7 Fashion Mistakes

Hindi

7 फैशन मिस्टेक्स को न करें

छोटी हाइट की महिलाओं के लिए सही ब्लाउज डिजाइन चुनना बेहद जरूरी है क्योंकि यह आपके लुक को और बेहतर बना सकता है। आप इन 7 फैशन मिस्टेक्स को न करें।

Image credits: instagram
Hindi

लंबे स्लीव्स सिलेक्शन की गलती

पूरी बाजू या लंबी स्लीव्स वाली ब्लाउज चुनने से शरीर और भी छोटा लग सकता है। आप शॉर्ट या स्लीवलेस ब्लाउज चुनें, जो आपके हाथों को लंबा दिखाएगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्लाउज की लंबाई का ध्यान

बहुत लंबे ब्लाउज पहनने से आपका टॉर्सो छोटा लगता है। क्रॉप-लेंथ या मिड-लेंथ ब्लाउज का चयन करें, जो आपकी हाइट को बैलेंस करता है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉक्सी या ढीला फिट

ढीला या बॉक्सी ब्लाउज आपकी हाइट को और छोटा दिखा सकता है। आप फॉर्म-फिटिंग या टेलर-मेड ब्लाउज पहनें, जो आपकी बॉडी को परफेक्ट लुक दे।

Image credits: social media
Hindi

भारी कढ़ाई और गहनों से भरा ब्लाउज

बहुत भारी कढ़ाई या एम्ब्रॉइडरी वाली ब्लाउज पहनने से आपका लुक छोटा और भरा हुआ लग सकता है।ऐसे में हल्के डिजाइन और मिनिमलिस्टिक ब्लाउज चुनें।

Image credits: social media
Hindi

बेल स्लीव्स या फ्रिल्स का यूज

बेल स्लीव्स और फ्रिल्स आपकी स्लीव्स को चौड़ा और भारी दिखा सकते हैं। ऐसे में आप सिंपल और स्ट्रेट स्लीव्स पहनेंगी तो लुक अच्छा दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक डिजाइन

हाई नेक या बंद गले वाले ब्लाउज आपकी हाइट को और कम दिखा सकते हैं। डीप वी-नेक, स्क्वायर नेक या बोट नेक चुनें, जो लंबाई का इल्यूजन देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भड़कीले रंग और बड़े प्रिंट्स

बड़े-बड़े प्रिंट्स और भड़कीले रंग आपके लुक को भारी बना सकते हैं। छोटे प्रिंट्स और सोबर, सॉलिड रंग चुनें, ताकि आपका लुक स्टाइलिश लगे।

Image credits: social media

पार्टी में दिखेंगी सबसे क्लासी और ग्लैमरस, करें ये 5 सिंपल हेयरसटाइल!

Organza+Silk Saree की शौकीन? चुनें Raashi Khanna से डिजाइनर पीस

Board Exam पास करने पर बिटिया को दें सस्ते+फैंसी 18k Gold Bracelet

अजरख और हैंड ब्लॉक से लाख गुना बेहतर है Kalamkari Blouse की ये डिजाइन!