Organza+Silk Saree की शौकीन? चुनें Raashi Khanna से डिजाइनर पीस
Other Lifestyle Dec 28 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
जरी वर्क कांजीवरम सिल्क साड़ी
अगर आप अपने साड़ी लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ही ऐसी गोल्डन कांजीवरम सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ हाफ स्लीव गोल्डन ब्लाउज चुनें।
Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi
गोल्डन जरी बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी
अपने लुक को हॉट बनाने के लिए आप राशि खन्ना की तरह ही गोल्डन जरी बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने प्लंजिंग ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi
बनारसी सिल्क जरी वर्क साड़ी
अगर आप डिफरेंट स्टाइल में साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ही सीधे पल्ले में स्टाइलिश बनारसी सिल्क जरी वर्क साड़ी पहन सकती हैं। ये आपको स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi
गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी
रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी को भी आप राशि खन्ना की तरह स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ हाफ या फुल स्लीव स्टडेड ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi
सीक्विन बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आप अपने लुक में वेस्टर्न लुक का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप राशि खन्ना की तरह ही ऐसी स्टनिंग सीक्विन बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको शीयर लुक देगी।
Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi
डबल शेड साटन सिल्क साड़ी
शाइन फैब्रिक में आप इस तरह बिना सितारा और बिना वर्क वाली ऐसी साटन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आप डबल शेड पैटर्न को चुनकर ज्यादा मॉडर्न लुक पा सकती हैं।
Image credits: Raashi Khanna/instagram
Hindi
फ्लोरल नेट एंब्रायडरी बॉर्डर साड़ी
लेमन कलर की इस फ्लोरल नेट एंब्रायडरी बॉर्डर साड़ी में राशि खन्ना का लुक शानदार लग रहा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसमें ऑर्गेंजा फैब्रिक को ऐड किया गया है।